ETV Bharat / bharat

सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर को दिखाए काले झंडे - ममता बनर्जी नीत तृणमूल

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पश्चिम बंगाल में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से मिलने अस्पताल पहुंचें. इस दौरान उन्होंने बाहरी और भीतरी वाले बयान पर टीएमसी पर जमकर हमला बोला. अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने काले झंडे भी दिखाए.

anurag thakur
anurag thakur
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 4:45 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 11:07 PM IST

कोलकाता : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को 'बाहरी और भीतरी' व्यक्ति के मुद्दे पर हो रही बहस को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यदि केंद्रीय मंत्री को पश्चिम बंगाल में बाहरी कहा जा रहा है तो, किस स्थान के लोगों को भीतरी माना जाएगा?

ठाकुर ने पश्चिम बंगाल को देश का एक अहम हिस्सा बताते हुए पूछा कि केंद्रीय मंत्री का राज्य के दौरे पर आना क्या अपराध है? उन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि पश्चिम बंगाल आने वाले भारत सरकार के मंत्री को यदि बाहरी कहा जाता है तो मैं पूछना चाहता हूं कि किस स्थान के लोगों को भीतरी माना जाता है? अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने काले झंडे भी दिखाए.

सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर को दिखाए काले झंडे

अनुराग ठाकुर निजी अस्पताल में भर्ती बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को देखने आए थे. उन्होंने कहा कि बंगाल ने देश को कई क्षेत्रों में विलक्षण प्रतिभाएं दी हैं. वहीं भारत के सभी हिस्सों से लोग राज्य में आकर बसे और यहां के विकास में योगदान दिया.

पढ़ें- सौरव गांगुली पर राजनीति में आने का दबाव था, कुछ लोग इस्तेमाल करना चाहते हैं : माकपा नेता

उन्होंने उस विमर्श पर सवाल उठाए जिसके चलते देश के अन्य लोगों पर इस तरह का ठप्पा लगाया जाता है. उन्होंने पूछा कि क्या इस तरह की विचारधारा को पनपने देना चाहिए.

ममता बनर्जी नीत तृणमूल ने आरोप लगाया था कि राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा 'बाहरी' लोगों को ला रही है. बता दें कि राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं.

कोलकाता : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को 'बाहरी और भीतरी' व्यक्ति के मुद्दे पर हो रही बहस को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यदि केंद्रीय मंत्री को पश्चिम बंगाल में बाहरी कहा जा रहा है तो, किस स्थान के लोगों को भीतरी माना जाएगा?

ठाकुर ने पश्चिम बंगाल को देश का एक अहम हिस्सा बताते हुए पूछा कि केंद्रीय मंत्री का राज्य के दौरे पर आना क्या अपराध है? उन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि पश्चिम बंगाल आने वाले भारत सरकार के मंत्री को यदि बाहरी कहा जाता है तो मैं पूछना चाहता हूं कि किस स्थान के लोगों को भीतरी माना जाता है? अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने काले झंडे भी दिखाए.

सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर को दिखाए काले झंडे

अनुराग ठाकुर निजी अस्पताल में भर्ती बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को देखने आए थे. उन्होंने कहा कि बंगाल ने देश को कई क्षेत्रों में विलक्षण प्रतिभाएं दी हैं. वहीं भारत के सभी हिस्सों से लोग राज्य में आकर बसे और यहां के विकास में योगदान दिया.

पढ़ें- सौरव गांगुली पर राजनीति में आने का दबाव था, कुछ लोग इस्तेमाल करना चाहते हैं : माकपा नेता

उन्होंने उस विमर्श पर सवाल उठाए जिसके चलते देश के अन्य लोगों पर इस तरह का ठप्पा लगाया जाता है. उन्होंने पूछा कि क्या इस तरह की विचारधारा को पनपने देना चाहिए.

ममता बनर्जी नीत तृणमूल ने आरोप लगाया था कि राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा 'बाहरी' लोगों को ला रही है. बता दें कि राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Last Updated : Jan 4, 2021, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.