हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हमीरपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजस्थान के कार्यकारी सीएम अशोक गहलोत के भाजपा पर दिए गए बयान का जवाब दिया. बता दें कि अशोक गहलोत ने कहा था कि भाजपा बीते 7 दिन से राजस्थान में मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पाई है. गहलोत के इस बयान पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया. उन्होंने कहा सोमवार को अशोक गहलोत की इच्छा पूरी कर दी जाएगी. राजस्थान में सोमवार को मुख्यमंत्री तय कर दिया जाएगा. अशोक गहलोत की 5 साल की सरकार में राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर रहा है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा भारतीय जनता पार्टी में ऊपर से आदेश नहीं दिए जाते हैं. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र बहुत मजबूत है. विधायक दल की बैठक करके नेता का चेहरा तय किया जाता है. वहीं, उन्होंने कहा कांग्रेस सांसद के पास से 300 करोड़ रुपये की नकदी मिली है. कांग्रेस सांसद के घर पर 9 अलमारियां 500-500 रुपए के नोट से भरी पड़ी थी. कांग्रेस नोटबंदी, ईडी और सीबीआई के खिलाफ आवाज उठाती है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी के लिए यह नेता काली कमाई करते हैं. इसलिए कांग्रेस के तमाम नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी का बचाव करने के लिए हर समय ईडी और सीबीआई के खिलाफ आवाज उठाते हैं.
अनुराग ठाकुर ने कहा इंडी गठबंधन भ्रष्टाचार और घमंडियों का गठबंधन है. वहीं, अनुराग ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर कहा कि जो लोग संसद में सवाल पूछने पर लोगों से पैसे ऐंठते या गिफ्ट प्राप्त करते हैं, उन पर कार्रवाई करना जरूरी था. जिसका देश ने स्वागत किया है. कांग्रेस सरकार के समय 2005 में ऐसे 14 सांसदों पर कार्यवाही की गई थी.
वहीं, अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत जोल सप्पड़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान पंचायत वासियों को मोदी सरकार की 9 वर्ष की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में विभिन्न विभागों द्वारा जानकारियां उपलब्ध करवाई गई. अनुराग ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की गाड़ी देश की 2 लाख 69 हजार पंचायतों में पहुंचेगी और करोड़ लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाएगी. साथ ही मोदी सरकार की 9 वर्ष की जनकल्याणकारी नीतियों को पहुंचाने का काम करेगी. देश में 4 करोड़ लोगों को पक्के मकान मिले हैं. 18 करोड़ शौचालय बनाकर दिए गए हैं. देश की महिलाओं को 10 करोड़ उज्जवला गैस के कनेक्शन वितरित किए गए. 13 करोड़ घरों को नल से जल की सुविधा मोदी सरकार में उपलब्ध करवाई गई है.
ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर उठाए सवाल, एक साल के कार्यकाल को बताया पूरी तरह फेल