ETV Bharat / bharat

Antilia bomb scare : आरोपी की जमानत के खिलाफ NIA की अपील खारिज - एंटीलिया बम धमकी मामला

एंटीलिया बम धमकी मामले (Antilia bomb scare) में आरोपी नरेश गौड़ की जमानत के खिलाफ NIA की अपील को खारिज करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि एनआईए के अपने आरोप पत्र में कहा गया है कि गौड़ का मामला अन्य आरोपियों से अलग है.

Antilia bomb scare
एंटीलिया बम धमकी
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 6:08 PM IST

मुंबई : बॉम्बे हाई कोर्ट ने एंटीलिया बम धमकी मामले (Antilia bomb scare) में आरोपी नरेश गौड़ की जमानत के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की अपील मंगलवार को खारिज कर दी. न्यायमूर्ति नितिन जामदार और न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल की पीठ ने 20 नवंबर को विशेष एनआईए अदालत की ओर से गौड़ को दी गई जमानत के खिलाफ केंद्रीय एजेंसी की याचिका खारिज करते हुए रेखांकित किया कि एनआईए के अपने आरोप पत्र में कहा गया है कि गौड़ का मामला अन्य आरोपियों से अलग है.

पीठ ने कहा कि विशेष अदालत ने टिप्पणी की थी कि प्रथमदृष्टया यह नहीं लगता कि गौड़ को विस्फोटक लदे वाहन और धमकी भरा पत्र दक्षिण मुंबई स्थित उद्योगपति मुकेश अंबानी के अवास एंटीलिया के नजदीक रखने की विस्तृत साजिश या उसके बाद कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या की जानकारी थी.

बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह भी रेखांकित किया कि गौड़ 21 मार्च से ही हिरासत में है और जमानत पर उसके फरार होने की संभावना कम है. गौड़ पर मुख्य आरोपी और मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी सचिन वाजे के लिए सिम कार्ड हासिल करने का आरोप है.

यह भी पढ़ें- एनआईए की हिरासत मेरे जीवन का सबसे दर्दनाक समय : सचिन वाजे

अदालत ने कहा, 'हमने प्रतिवादी संख्या एक (गौड़) के खिलाफ पेश सामग्री की स्वतंत्र रूप से आकलन किया. हम जमानत आदेश में हस्तक्षेप का कोई कारण नहीं पाते.'

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : बॉम्बे हाई कोर्ट ने एंटीलिया बम धमकी मामले (Antilia bomb scare) में आरोपी नरेश गौड़ की जमानत के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की अपील मंगलवार को खारिज कर दी. न्यायमूर्ति नितिन जामदार और न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल की पीठ ने 20 नवंबर को विशेष एनआईए अदालत की ओर से गौड़ को दी गई जमानत के खिलाफ केंद्रीय एजेंसी की याचिका खारिज करते हुए रेखांकित किया कि एनआईए के अपने आरोप पत्र में कहा गया है कि गौड़ का मामला अन्य आरोपियों से अलग है.

पीठ ने कहा कि विशेष अदालत ने टिप्पणी की थी कि प्रथमदृष्टया यह नहीं लगता कि गौड़ को विस्फोटक लदे वाहन और धमकी भरा पत्र दक्षिण मुंबई स्थित उद्योगपति मुकेश अंबानी के अवास एंटीलिया के नजदीक रखने की विस्तृत साजिश या उसके बाद कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या की जानकारी थी.

बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह भी रेखांकित किया कि गौड़ 21 मार्च से ही हिरासत में है और जमानत पर उसके फरार होने की संभावना कम है. गौड़ पर मुख्य आरोपी और मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी सचिन वाजे के लिए सिम कार्ड हासिल करने का आरोप है.

यह भी पढ़ें- एनआईए की हिरासत मेरे जीवन का सबसे दर्दनाक समय : सचिन वाजे

अदालत ने कहा, 'हमने प्रतिवादी संख्या एक (गौड़) के खिलाफ पेश सामग्री की स्वतंत्र रूप से आकलन किया. हम जमानत आदेश में हस्तक्षेप का कोई कारण नहीं पाते.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.