नई दिल्ली : विख्यात लेखक रस्किन बांड की एक नई किताब 'राइटिंग फॉर माय लाइफ' का विमोचन सोमवार को किया गया. इसमें लेखक की कई बेहतरीन कहानी, लेख, कविता और संस्मरण को एक जगह संकलित किया गया है.
इस किताब का नाम 'राइटिंग फॉर माय लाइफ: द वेरी बेस्ट ऑफ रस्किन' है और इसका प्रकाशन पेंग्विन रैंडम हाउस इंडिया ने किया है. इससे पहले उनका संकलन 'द बेस्ट ऑफ रस्किन बांड' 25 साल पहले आया था.
किताब के परिचय में लेखक ने लिखा है कि पहला वाला संकलन अब भी पाठकों के बीच लोकप्रिय है लेकिन उसमें कई चीजें नहीं थी और हाल के वर्षों में उन्होंने कई कहानी, लेख, कविताएं और संस्मरण लिखे, जिससे 'बेस्ट' का संकलन बन सकता है और उन्होंने खुद से ही अपनी कुछ पसंदीदा रचनाओं को इसमें शामिल किया है.
पढ़ें : चेतन भगत ने अपनी नई किताब का ट्रेलर किया जारी
बांड का जन्म हिमाचल प्रदेश के कसौली में हुआ . और उनका बचपन जामनगर, देहरादून, नयी दिल्ली तथा शिमला में बीता. उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार, साहित्य अकादमी का बाल साहित्य पुरस्कार, पद्म श्री और पद्म भूषण समेत कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.
(पीटीआई-भाषा)