मंगलुरु : कर्नाटक के मंगलुरु के कंबाला धावक विश्वनाथ ने श्रीनिवास गौड़ा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. उन्होंने महज 9.15 सेकंड में सौ मीटर दौड़ पूरी कर ली है.
बता दें कि पिछले साल कंबाला धावक (परंपरागत भैंसा दौड़) श्रीनिवास गौड़ा ने सौ मीटर दौड़ 9.55 सेकंड में पूरी कर रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद श्रीनिवास गौड़ा की तुलना ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता और विश्व रिकॉर्ड धारक जमैका के उसेन बोल्ट से होने लगी थी. दरअसल, सौ मीटर दौड़ का विश्व रिकॉर्ड बोल्ट के नाम है.
![कंबाला धावक विश्वनाथ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kn-mng-02-kambala-record-script-ka10015_07022021173540_0702f_1612699540_157_0702newsroom_1612711136_240.jpg)
उसैन बोल्ट के नाम 100 मीटर दौड़ को 9.58 सेकंड में पूरा करने का विश्व रिकॉर्ड है.
क्या है कंबाला रेस
कंबाला रेस या भैंसा दौड़ कर्नाटक का पारंपरिक खेल है, जिसमें लोग अपने भैंसों के साथ धान के खेतों में 142 मीटर की दूरी तय करते हैं.
![rawपरंपरागत भैंसा दौड़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kn-mng-02-kambala-record-script-ka10015_07022021173540_0702f_1612699540_340_0702newsroom_1612711136_572.jpg)
इस दौड़ के दौरान धावकों के हाथ में भैंसों की लगाम होती है, जिससे स्पष्ट है कि इस समय में जानवरों की भी अहम भूमिका होती है.