ETV Bharat / bharat

धावक विश्वनाथ ने तोड़ा श्रीनिवास गौड़ा का रिकॉर्ड, बना नया भारतीय उसैन बोल्ट - कंबाला धावक विश्वनाथ

कंबाला धावक विश्वनाथ ने 100 मीटर की दूरी रिकॉर्ड 9.15 सेकंड में तय कर श्रीनिवास गौड़ा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. श्रीनिवास गौड़ा ने 100 मीटर की दूरी केवल 9.55 सेकंड में तय की थी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

परंपरागत भैंसा दौड़
परंपरागत भैंसा दौड़
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 10:55 PM IST

मंगलुरु : कर्नाटक के मंगलुरु के कंबाला धावक विश्वनाथ ने श्रीनिवास गौड़ा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. उन्होंने महज 9.15 सेकंड में सौ मीटर दौड़ पूरी कर ली है.

बता दें कि पिछले साल कंबाला धावक (परंपरागत भैंसा दौड़) श्रीनिवास गौड़ा ने सौ मीटर दौड़ 9.55 सेकंड में पूरी कर रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद श्रीनिवास गौड़ा की तुलना ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता और विश्व रिकॉर्ड धारक जमैका के उसेन बोल्ट से होने लगी थी. दरअसल, सौ मीटर दौड़ का विश्व रिकॉर्ड बोल्ट के नाम है.

कंबाला धावक विश्वनाथ
कंबाला धावक विश्वनाथ

उसैन बोल्ट के नाम 100 मीटर दौड़ को 9.58 सेकंड में पूरा करने का विश्व रिकॉर्ड है.

क्या है कंबाला रेस
कंबाला रेस या भैंसा दौड़ कर्नाटक का पारंपरिक खेल है, जिसमें लोग अपने भैंसों के साथ धान के खेतों में 142 मीटर की दूरी तय करते हैं.

rawपरंपरागत भैंसा दौड़
परंपरागत भैंसा दौड़

इस दौड़ के दौरान धावकों के हाथ में भैंसों की लगाम होती है, जिससे स्पष्ट है कि इस समय में जानवरों की भी अहम भूमिका होती है.

मंगलुरु : कर्नाटक के मंगलुरु के कंबाला धावक विश्वनाथ ने श्रीनिवास गौड़ा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. उन्होंने महज 9.15 सेकंड में सौ मीटर दौड़ पूरी कर ली है.

बता दें कि पिछले साल कंबाला धावक (परंपरागत भैंसा दौड़) श्रीनिवास गौड़ा ने सौ मीटर दौड़ 9.55 सेकंड में पूरी कर रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद श्रीनिवास गौड़ा की तुलना ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता और विश्व रिकॉर्ड धारक जमैका के उसेन बोल्ट से होने लगी थी. दरअसल, सौ मीटर दौड़ का विश्व रिकॉर्ड बोल्ट के नाम है.

कंबाला धावक विश्वनाथ
कंबाला धावक विश्वनाथ

उसैन बोल्ट के नाम 100 मीटर दौड़ को 9.58 सेकंड में पूरा करने का विश्व रिकॉर्ड है.

क्या है कंबाला रेस
कंबाला रेस या भैंसा दौड़ कर्नाटक का पारंपरिक खेल है, जिसमें लोग अपने भैंसों के साथ धान के खेतों में 142 मीटर की दूरी तय करते हैं.

rawपरंपरागत भैंसा दौड़
परंपरागत भैंसा दौड़

इस दौड़ के दौरान धावकों के हाथ में भैंसों की लगाम होती है, जिससे स्पष्ट है कि इस समय में जानवरों की भी अहम भूमिका होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.