गुवाहाटी : असम से दो बार के कांग्रेस विधायक सुशांत बोरगोहेन ( Sushanta Borgohain) ने शुक्रवार को पार्टी छोड़ दी और रविवार को भाजपा में शामिल हो गए.
पूर्वी असम के जोरहाट जिले के थौरा विधानसभा क्षेत्र से जीतने वाले बोरगोहेन ने भी विधानसभा से इस्तीफा दे दिया, जिससे 126 सदस्यीय सदन में कांग्रेस की ताकत मार्च-अप्रैल चुनाव में 29 सीटों से कम होकर 27 हो गई.
भाजपा में शामिल होने के बाद 47 वर्षीय नेता ने मीडिया से कहा कि वह कांग्रेस के मौजूदा माहौल से खुश नहीं हैं. इससे पहले रविवार को बोरगोहेन ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.
सरमा ने ट्वीट किया, 'मुझे थौरा के माननीय विधायक सुशांत बोरगोहेन से मिलने की खुशी है, जिन्होंने आज (रविवार) को भाजपा में शामिल होने के लिए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. युवा और ऊजार्वान, उनके हमारे साथ जुड़ने से पार्टी को काफी मजबूती और लाभ होगा. मैं उनका बीजेपी में स्वागत करता हूं.'
21 जून को, चार बार के कांग्रेस विधायक और असम के प्रमुख चाय बागान के नेता रूपज्योति कुर्मी ने पार्टी छोड़ दी थी और भगवा पार्टी में शामिल हो गए थे.
(आईएएनएस)