मुंबई : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Social activist Anna Hazare) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) को एक पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में राज्य सरकार के उस फैसले पर आपत्ति जताई है जिसमें सुपरमार्केट और अन्य दुकानों में शराब की बिक्री को अनुमति दी गई है. राज्य सरकार को इस फैसले के खिलाफ अन्ना हजारे ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है.
इससे पहले सोमवार को अन्ना हजारे ने इस फैसले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा था कि महाराष्ट्र सरकार आर्थिक लाभ के लिए शराब की बिक्री को प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने कहा था कि लोगों को नशे के प्रति हतोत्साहित करना सरकार का कर्तव्य है लेकिन महाराष्ट्र सरकार केवल राजस्व कमाने के लिए नशे को बढ़ावा देने वाले निर्णय ले रही है.
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र : सुपर मार्केट और किराना स्टोर में उपलब्ध होगी शराब
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य के सुपरमार्केट और वॉक-इन स्टोर्स पर वाइन की बिक्री के प्रस्ताव को मंजूरी दी. महाराष्ट्र सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देने के पीछे तर्क दिया था कि राज्य में वर्तमान में फलों, फूलों और शहद से वाइन बनाई जा रही है. इस फैसले से वाइन बनाने वाली छोटी कंपनियों और राज्य के किसानों को फायदा होगा.