ETV Bharat / bharat

लापरवाही: मोबाइल पर बात करते हुये नर्स ने महिला को दो बार लगाई कोरोना वैक्सीन

यूपी के कानपुर देहात में वैक्सीनेशन के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है. मोबाइल से बात करने में मशरूफ एक एएनएम ने एक ही महिला को दो बार कोविड-वैक्सीन लगा दी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एएनएम के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

Negligence in vaccination in Kanpur countryside
वैक्सीनेशन में लापरवाही
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 1:40 PM IST

कानपुर देहात: बढ़ते कोरोना के बीच जहां लोग कोरोना वैक्सीन की एक डोज को पाने के इंतजार में हैं, वहीं, उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से एक लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. जिले के स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के दौरान एक एएनएम ने मोबाइल से बात करते-करते एक महिला को दो बार वैक्सीन लगा दी.

वैक्सीनेशन में लापरवाही

बता दें, मंडोली पीएससी के स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम अर्चना को स्वास्थ्य विभाग में कोविड-19 की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन अर्चना मोबाइल से बात करने में इतनी मशरूफ थी कि उसने मंडोली क्षेत्र की रहने वाली कमलेश देवी को लगातार दो बार कोरोना वैक्सीन लगा दी, जिससे कमलेश देवी के हाथ में सूजन आ गई.

पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला अस्पताल में भर्ती, कोरोना से पाए गए थे संक्रमित

जब कमलेश देवी ने पूछा कि उसे दो बार इंजेक्शन क्यों लगाया गया तो एएनएम अर्चना ने गलती से लगने की बात बोल कर अपना पल्ला झाड़ लिया और उल्टा पीड़ित को ही फटकार लगा दी. स्वस्थ महकमे की ओर से हुई इतनी बड़ी लापरवाही कमलेश देवी की जिंदगी पर भारी भी पड़ सकती थी. वहीं, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लापरवाह एएनएम के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

कानपुर देहात: बढ़ते कोरोना के बीच जहां लोग कोरोना वैक्सीन की एक डोज को पाने के इंतजार में हैं, वहीं, उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से एक लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. जिले के स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के दौरान एक एएनएम ने मोबाइल से बात करते-करते एक महिला को दो बार वैक्सीन लगा दी.

वैक्सीनेशन में लापरवाही

बता दें, मंडोली पीएससी के स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम अर्चना को स्वास्थ्य विभाग में कोविड-19 की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन अर्चना मोबाइल से बात करने में इतनी मशरूफ थी कि उसने मंडोली क्षेत्र की रहने वाली कमलेश देवी को लगातार दो बार कोरोना वैक्सीन लगा दी, जिससे कमलेश देवी के हाथ में सूजन आ गई.

पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला अस्पताल में भर्ती, कोरोना से पाए गए थे संक्रमित

जब कमलेश देवी ने पूछा कि उसे दो बार इंजेक्शन क्यों लगाया गया तो एएनएम अर्चना ने गलती से लगने की बात बोल कर अपना पल्ला झाड़ लिया और उल्टा पीड़ित को ही फटकार लगा दी. स्वस्थ महकमे की ओर से हुई इतनी बड़ी लापरवाही कमलेश देवी की जिंदगी पर भारी भी पड़ सकती थी. वहीं, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लापरवाह एएनएम के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.