ETV Bharat / bharat

दोस्त पूछता रहा कहां गई अंकिता? पुलकित करता रहा गुमराह, ऑडियो रिकॉर्डिंग में खुलासा - अंकिता हत्याकांड का ऑडियो

बीती 18 सितंबर की जिस रात अंकिता भंडारी की हत्या की गई थी, उससे पहले अंकिता के दोस्त पुष्प ने आरोपियों से फोन पर बातचीत की थी. जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है. पुष्प आरोपी पुलकित आर्य, अंकित से अंकिता के बारे में पूछता रहा, लेकिन आरोपी गुमराह करते रहे.

Pulkit arya Audio
Pulkit arya Audio
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 4:11 PM IST

देहरादूनः अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder case) मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. व्हाट्सएप चैट के बाद अब अंकिता के दोस्त पुष्प और पुलकित आर्य एवं अंकित के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सामने (Pushp And Pulkit Arya Audio Viral) आया है. जिसमें पुष्प ने पुलकित आर्य से पूछ रहा है कि अंकिता कहां गई है? जिस पर पुलकित उसे गुमराह करता सुनाई दे रहा है. साथ ही आरोपियों ने अंकिता की तलाश करने की बात भी कही थी.

दरअसल, अंकिता भंडारी ने अपने दोस्त पुष्प (Ankita Bhandari friend Pushp) को आपबीती बताई थी कि कैसे पुलकित समेत अन्य लोग उसे एक्सट्रा सर्विस देने की बात कर रहे हैं. साथ ही कई अन्य खुलासे भी किए थे. साथ ही अंकिता ने अपने दोस्त पुष्प से 8:30 बजे कॉल करने की बात कही थी, लेकिन इसके बाद अचानक अंकिता का फोन बंद हो गया था. जिस पर पुष्प ने अनहोनी की आंशका जताई थी. इसके बाद पुष्प ने आरोपियों से फोन पर अंकिता के बारे में पूछताछ की थी, लेकिन आरोपी उसे गुमराह करते रहे. जिसका ऑडियो भी सामने आया है.

पुलकित का वायरल ऑडियो.

वायरल ऑडियो में पुष्प पुलकित से अंकिता के बारे में पूछता है. जिस पर पुलकित आर्य कहता है कि हम लोग शाम को अंकिता के साथ ऋषिकेश घूमने निकले थे और रात 9 बजे रिजॉर्ट में वापस आ गए थे. अंकिता भी रिजॉर्ट में आई थी, इसके बाद अंकिता ने रात का खाना खाया था, लेकिन सुबह वो कमरे में नहीं मिली, हम सभी उसे तलाश रहे हैं. इसके साथ ही पुलकित ने कहा कि मैंने अपना फोन अंकिता को पूरी रात के लिए दे दिया था. जबकि, हत्याकांड से पहले अंकिता और पुलकित के बीच लड़ाई के दौरान फोन नहर में फेंक दिया गया था.

अंकित का वायरल ऑडियो.
ये भी पढ़ेंः वो आखिरी कॉल और मैसेज...रोती-गिड़गिड़ाती रही अंकिता, WhatsApp चैट भी आई सामने

ऑडियो में पुलकित आर्य पुष्प से कहता है कि कहीं अंकिता तुम्हारे साथ तो नहीं चली गई. क्योंकि, तुमसे वो लगातार बात कर रही थी. इसके बाद पुष्प ने कहा कि मैं फिलहाल बहुत दूर हूं, अंकिता कैसे आएगी? तुम लोग उसकी तलाश करो. क्योंकि तुम लोग ही उसके साथ थे. वरना तुम लोगों को ही मुश्किल होगी. इतना ही नहीं पुलकित खुद को पुलिस स्टेशन में होने की बात भी कहता है. आरोपी पुलकित पुष्प को भी डराकर चुप करवाने की कोशिश कर रहा था. इसके अलावा पुष्प अंकित से भी अंकिता के बारे में पूछता है. जिस पर अंकित कहता है कि वो खुद उसे (अंकिता) को ढूंढ रहे हैं. साथ ही कहता कि अंकिता काफी निराश थी. उन्होंने पुष्प को अंकिता को खोजने की बात कही. ऐसे में पुष्प का शक और गहरा गया.

जानें पूरा मामला: बता दें कि 18 सितंबर को पौड़ी गढ़वाल जिले यमकेश्वर ब्लॉक में स्थित रिजॉर्ट से लापता हुई 19 साल की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी का शव 24 सितंबर को चीला नहर में पावर हाउस के पास मिला है. अंकिता भंडारी के लापता होने की रिपोर्ट रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने ही राजस्व पुलिस में दर्ज कराई थी. हालांकि, जब राजस्व पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो परिजनों ने प्रशासन से केस रेगुलर पुलिस को देने की गुहार लगाई. बीती 22 सितंबर को ये केस रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया गया. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को गिरफ्तार किया तो सारे राज से पर्दा उठ गया. जिस पुलकित आर्य ने अंकिता के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वो ही अंकिता की हत्या में मुख्य आरोपी निकला.

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पुलकित आर्य ही अंकिता पर गलत काम करने का दबाव बना रहा था, जिसके लिए अंकिता ने मना कर दिया था. इस बात को लेकर अंकिता और पुलकित का झगड़ा भी हुआ था. पुलकित को डर था कि अंकिता उसके और रिजॉर्ट के राज बाहर को लोगों को बता देगी. 18 सितंबर की रात को पुलकित आर्य और उसके दोनों साथी अंकिता को लेकर ऋषिकेश गए. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनों ने शराब पी रखी थी. वहां पर अंकिता और पुलकित की फिर इस उसी बात पर बहस हुई. इस दौरान पुलकित ने अंकिता का चीला नहर में धक्का दे दिया. इसके बाद मामले को दबाने के लिए पुलकित ने राजस्व पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ेंः अंकिता भंडारी की बॉडी पर मिले चोट के निशान, प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

देहरादूनः अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder case) मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. व्हाट्सएप चैट के बाद अब अंकिता के दोस्त पुष्प और पुलकित आर्य एवं अंकित के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सामने (Pushp And Pulkit Arya Audio Viral) आया है. जिसमें पुष्प ने पुलकित आर्य से पूछ रहा है कि अंकिता कहां गई है? जिस पर पुलकित उसे गुमराह करता सुनाई दे रहा है. साथ ही आरोपियों ने अंकिता की तलाश करने की बात भी कही थी.

दरअसल, अंकिता भंडारी ने अपने दोस्त पुष्प (Ankita Bhandari friend Pushp) को आपबीती बताई थी कि कैसे पुलकित समेत अन्य लोग उसे एक्सट्रा सर्विस देने की बात कर रहे हैं. साथ ही कई अन्य खुलासे भी किए थे. साथ ही अंकिता ने अपने दोस्त पुष्प से 8:30 बजे कॉल करने की बात कही थी, लेकिन इसके बाद अचानक अंकिता का फोन बंद हो गया था. जिस पर पुष्प ने अनहोनी की आंशका जताई थी. इसके बाद पुष्प ने आरोपियों से फोन पर अंकिता के बारे में पूछताछ की थी, लेकिन आरोपी उसे गुमराह करते रहे. जिसका ऑडियो भी सामने आया है.

पुलकित का वायरल ऑडियो.

वायरल ऑडियो में पुष्प पुलकित से अंकिता के बारे में पूछता है. जिस पर पुलकित आर्य कहता है कि हम लोग शाम को अंकिता के साथ ऋषिकेश घूमने निकले थे और रात 9 बजे रिजॉर्ट में वापस आ गए थे. अंकिता भी रिजॉर्ट में आई थी, इसके बाद अंकिता ने रात का खाना खाया था, लेकिन सुबह वो कमरे में नहीं मिली, हम सभी उसे तलाश रहे हैं. इसके साथ ही पुलकित ने कहा कि मैंने अपना फोन अंकिता को पूरी रात के लिए दे दिया था. जबकि, हत्याकांड से पहले अंकिता और पुलकित के बीच लड़ाई के दौरान फोन नहर में फेंक दिया गया था.

अंकित का वायरल ऑडियो.
ये भी पढ़ेंः वो आखिरी कॉल और मैसेज...रोती-गिड़गिड़ाती रही अंकिता, WhatsApp चैट भी आई सामने

ऑडियो में पुलकित आर्य पुष्प से कहता है कि कहीं अंकिता तुम्हारे साथ तो नहीं चली गई. क्योंकि, तुमसे वो लगातार बात कर रही थी. इसके बाद पुष्प ने कहा कि मैं फिलहाल बहुत दूर हूं, अंकिता कैसे आएगी? तुम लोग उसकी तलाश करो. क्योंकि तुम लोग ही उसके साथ थे. वरना तुम लोगों को ही मुश्किल होगी. इतना ही नहीं पुलकित खुद को पुलिस स्टेशन में होने की बात भी कहता है. आरोपी पुलकित पुष्प को भी डराकर चुप करवाने की कोशिश कर रहा था. इसके अलावा पुष्प अंकित से भी अंकिता के बारे में पूछता है. जिस पर अंकित कहता है कि वो खुद उसे (अंकिता) को ढूंढ रहे हैं. साथ ही कहता कि अंकिता काफी निराश थी. उन्होंने पुष्प को अंकिता को खोजने की बात कही. ऐसे में पुष्प का शक और गहरा गया.

जानें पूरा मामला: बता दें कि 18 सितंबर को पौड़ी गढ़वाल जिले यमकेश्वर ब्लॉक में स्थित रिजॉर्ट से लापता हुई 19 साल की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी का शव 24 सितंबर को चीला नहर में पावर हाउस के पास मिला है. अंकिता भंडारी के लापता होने की रिपोर्ट रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने ही राजस्व पुलिस में दर्ज कराई थी. हालांकि, जब राजस्व पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो परिजनों ने प्रशासन से केस रेगुलर पुलिस को देने की गुहार लगाई. बीती 22 सितंबर को ये केस रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया गया. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को गिरफ्तार किया तो सारे राज से पर्दा उठ गया. जिस पुलकित आर्य ने अंकिता के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वो ही अंकिता की हत्या में मुख्य आरोपी निकला.

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पुलकित आर्य ही अंकिता पर गलत काम करने का दबाव बना रहा था, जिसके लिए अंकिता ने मना कर दिया था. इस बात को लेकर अंकिता और पुलकित का झगड़ा भी हुआ था. पुलकित को डर था कि अंकिता उसके और रिजॉर्ट के राज बाहर को लोगों को बता देगी. 18 सितंबर की रात को पुलकित आर्य और उसके दोनों साथी अंकिता को लेकर ऋषिकेश गए. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनों ने शराब पी रखी थी. वहां पर अंकिता और पुलकित की फिर इस उसी बात पर बहस हुई. इस दौरान पुलकित ने अंकिता का चीला नहर में धक्का दे दिया. इसके बाद मामले को दबाने के लिए पुलकित ने राजस्व पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ेंः अंकिता भंडारी की बॉडी पर मिले चोट के निशान, प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

Last Updated : Sep 25, 2022, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.