ETV Bharat / bharat

प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने दामाद के साथ मिलकर बेटी को तेजाब से जलाया था, दोनों गिरफ्तार - बरेली में बेटी की हत्या

बरेली में प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने दामाद और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर बेटी को तेजाब से जलाया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्यारोपी पिता और दामाद को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 8:54 PM IST

बरेलीः शहर में प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने दामाद और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर बेटी को तेजाब से जलाया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में पिता और दामाद को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

दरअसल, पुलिस ने अगरास को जाने वाले रोड किनारे जंगल में मरणासन्न हालत में मिली महिला की हत्या के प्रयास के मामले का खुलासा कर दिया. महिला तेजाब से बुरी तरह जली मिली थीं. पुलिस के मुताबिक बेटी के प्रेम संबंधों से खफा पिता ने भाई व रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसे तेजाब से जान से मारने की कोशिश की थी.

एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को 25 अप्रैल को 112 नंबर पर जंगल में महिला के पड़े होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और तेजाब से जली महिला को अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल में महिला ने अपना नाम और परिजनों का नाम लिखकर बताया. उस आधार पर परिजनों से संपर्क किया गया. परिजनों के बयानों में विरोधाभास था. जांच की गई तो पता चला कि पिता और बहनोई ने ट्वायलेट क्लीनर से पीड़िता को जलाया था. यह भी पता चला कि 22 अप्रैल को पीड़िता की शादी हुई थी. ससुरालीजनों से पूछताछ की तो पता चला कि परिजन उसे साथ में ले गए थे. पता चला कि ससुराल में भी वह प्रेमी से बातचीत करती थी. इसी वजह से परिजन उससे नाराज थे.

पुलिस ने आरोपी पिता तोताराम व बहनोई दिनेश को हिरासत में ले लिया. इस मामले में भाई प्रेमपाल और एक रिश्तेदार का नाम और सामने आ रहा है. उनकी तलाश की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः हाईवे किनारे तेजाब से झुलसी नग्न अवस्था में मिली युवती, 3 दिन पहले हुई थी शादी

बरेलीः शहर में प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने दामाद और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर बेटी को तेजाब से जलाया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में पिता और दामाद को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

दरअसल, पुलिस ने अगरास को जाने वाले रोड किनारे जंगल में मरणासन्न हालत में मिली महिला की हत्या के प्रयास के मामले का खुलासा कर दिया. महिला तेजाब से बुरी तरह जली मिली थीं. पुलिस के मुताबिक बेटी के प्रेम संबंधों से खफा पिता ने भाई व रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसे तेजाब से जान से मारने की कोशिश की थी.

एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को 25 अप्रैल को 112 नंबर पर जंगल में महिला के पड़े होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और तेजाब से जली महिला को अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल में महिला ने अपना नाम और परिजनों का नाम लिखकर बताया. उस आधार पर परिजनों से संपर्क किया गया. परिजनों के बयानों में विरोधाभास था. जांच की गई तो पता चला कि पिता और बहनोई ने ट्वायलेट क्लीनर से पीड़िता को जलाया था. यह भी पता चला कि 22 अप्रैल को पीड़िता की शादी हुई थी. ससुरालीजनों से पूछताछ की तो पता चला कि परिजन उसे साथ में ले गए थे. पता चला कि ससुराल में भी वह प्रेमी से बातचीत करती थी. इसी वजह से परिजन उससे नाराज थे.

पुलिस ने आरोपी पिता तोताराम व बहनोई दिनेश को हिरासत में ले लिया. इस मामले में भाई प्रेमपाल और एक रिश्तेदार का नाम और सामने आ रहा है. उनकी तलाश की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः हाईवे किनारे तेजाब से झुलसी नग्न अवस्था में मिली युवती, 3 दिन पहले हुई थी शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.