चित्तूर: आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के श्रीकालाहस्ती में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग कार में सवार होकर तिरुमाला से श्रीकालाहस्ती जा रहे थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मित्तकांड्रिगा में एक कार और लॉरी के बीच भीषण टक्कर हुई थी.
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग विजयवाड़ा शहर के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब कार में सवार होकर सभी यात्री तिरुमाला श्रीवारी का दर्शन करने के बाद श्रीकालाहस्ती जा रहे थे. लॉरी के साथ कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा लॉरी के नीचे घुस गया. पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त कार में कुल 7 लोग सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो लॉरी श्रीकालहस्ती से तिरूपति की ओर जा रही थी.
उन्होंने बताया कि लॉरी की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक ही लॉरी के ड्राइवर ने उसपर से नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार चार महिलाओं और दो पुरुषों ने मौके पर ही दम तोड़ा दिया, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने इलाकाई लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को श्रीकालहस्ती क्षेत्र के अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतकों की पहचान कृष्णा जिले में अवनीगड्डा के रहने वाले रमेश, नरसिम्हामूर्ति, अक्षय, राज्यलक्ष्मी, श्रीलता और वेंकटरमणम्मा के तौर पर हुई है. इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि लॉरी का ड्राइवर गिरफ्तार हुआ या नहीं. इस हादसे की वजह से सड़क पर कुछ समय के लिए जाम लग गया और यातायात प्रभावित रहा.