विशाखापट्टनम : आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, वहीं एक सदस्य अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने बताया कि घटना विशाखापट्टनम के अनाकापल्ले जिले की है. पुलिस के मुताबिक सभी ने गुरुवार रात को साइनाइड पी लिया था. इनमें शिव रामकृष्ण (40), उनकी पत्नी माधवी (38) और बेटियां वैष्णवी (16) और लक्ष्मी (13) की मौत हो गई. वहीं एक अन्य बेटी कुसुमप्रिया (13) का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.
गुंटूर जिले के तेनाली में शिव रामकृष्ण परिवार की आत्महत्या से परिजन काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि वह दो महीने में तेनाली आने की बात कही थी. पुलिस को संदेह है कि परिवार ने आर्थिक तंगी की वजह से यह कदम उठाया. शुरुआती जांच से पता चला है कि रामकृष्ण गुंटूर जिले के तेनाली शहर का रहने वाला था और पेशे से सुनार था. वह कुछ साल पहले काम के सिलसिले में अनाकापल्ले शहर आया था और यहीं एक फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहने लगा.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुनार कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था.उसने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जांच जारी है. पुलिस का मानना है कि शिवरामकृष्ण परिवार ने कर्ज के बोझ के कारण आत्महत्या की है. अनकापल्ली डीएसपी सुब्बाराजू ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें - मां नहीं चाहती थी बेटी MBBS करे, तालाब में कूदकर जान दी