विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश): विशाखापत्तनम के विशाखा बीच रोड पर बुधवार की आधी रात को एक युवती ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया. उसने पहले सार्वजनिक रूप से शराब पी और इसके बारे में उससे पूछताछ करने पर उसने स्थानीय लोगों और पुलिस को अपशब्द कहे. जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुसिल को लात-घूसों से पीटा. पुलिस के मुताबिक रात करीब 11.30 बजे बीच रोड स्थित वाईएमसीए के पास एक युवती को शराब पीते हुए देखा गया.
वहां मौजूद कुछ लोगों ने जब इस पर सवाल किया तो वह उनसे झगड़ने लगी. उनके द्वारा दी गई जानकारी के बाद जब शहर की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सार्वजनिक रूप से शराब न पीने और वहां से चले जाने के लिए कहा, तो वह पुलिस से लड़ने लगी. नशे में उस युवती ने एक एएसआई को लात भी मार दी. वहां मौजूद गोविंद नाम के एक युवक ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने उस पर बीयर की बोतल से हमला किया, जिससे उसकी आंख जख्मी हो गई.
पढ़ें: डेंटल स्टूडेंट किडनैपिंग केस : आरोपी का कहना है वह सिर्फ लड़की से बात करना चाहता था
लोग जितना उस युवती को समझाने का प्रयास कर रहे थे, वह उतना ही उत्तेजित होती जा रही थी. करीब एक घंटे बाद महिला पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसे रात में घर पर छोड़ दिया, हालांकि सुबह उसे हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने आशंका जताई है कि उसने बुधवार रात शराब पीने से पहले गांजे का भी सेवन किया था. पुलिस ने बताया कि युवती पर पुलिस ड्यूटी में बाधा डालने, मारपीट, अभद्र भाषा, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने आदि धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.