अमरावती : आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि आज की स्थिति में जहां वैक्सीन की आपूर्ति बहुत सीमित है, निजी अस्पताल अत्यधिक कीमत वसूलते हैं ये अस्वीकार्य है.
उन्होंने कहा कि 'मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस पर ध्यान दें और प्राइवेट अस्पतालों को आपूर्ति से हटा दें, ताकि पूरा स्टॉक राज्य और केंद्र के लिए उपलब्ध हो.'
अपने दो पेज के पत्र में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने जिक्र किया कि 'भारत सरकार का नीतिगत निर्णय निजी अस्पतालों को सीधे टीके खरीदने की अनुमति देना लोगों को गलत संकेत दे रहा है.'
पढ़ें- सिलेंडर से सीधे ठंडी ऑक्सीजन देना बेहद खतरनाक : न्यूरोसर्जरी प्रोफेसर
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,981 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 118 लोगों ने दम तोड़ दिया है. कोरोना के 18,336 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.
(इनपुट एएनआई)