अमरावती : पश्चिम गोदावरी पुलिस ने अवैध रूप से लायी जा रही 12 लाख रुपये की शराब जब्त की है. हाल ही में पश्चिम गोदावरी पुलिस ने चिंतालपुदी के लिंगमगुडेम चेक पोस्ट पर ट्रैक्टर को रोका, जिसमें उन्हें 1,100 बोतल शराब थीं.
इन बोतलों को मुर्गी खाद के साथ ढंक कर रखा गया था. इस शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया. सर्कल इंस्पेक्टर मलेश्वर राव के अनुसार जब्त शराब की कीमत 12 रुपये है.
पढ़ें : प. बंगाल : पार्टी कार्यालय से लौट रहे भाजपा नेता पर हमला, गंभीर घायल
इस घटना के एक दिन पहले मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने राजधानी अमरावती में विशेष प्रवर्तन ब्यूरो के साथ बैठक कर राज्य में अवैध शराब को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिये थे.
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा था कि शराब की तस्करी करने वाले 82 पुलिस को गिरफ्तार करने के साथ शराब से संबंधित 240 मामलों में कार्रवाई के लिए सूची विशिष्ट प्रवर्तन ब्यूरो आयुक्त विनीथ को दी गई है.