बेल्लारी (कर्नाटक): कर्नाटक में बेल्लारी के गंडुगली कुमारारामा किले (Gandugali Kumararama fort) में तोप के पुराने गोले मिले हैं. काम्पली तालुक के ऐतिहासिक स्थल गंडुगली कुमारारामा किले में संरक्षण कार्य के दौरान 39 प्राचीन तोप के गोले मिले हैं. पुरातत्व संग्रहालय एवं विरासत विभाग के अधिकारियों ने स्थल का दौरा कर उसका जायजा लिया. ये विजयनगर राजवंश काल में 800 साल पहले इस्तेमाल की जाने वाली तोप के बताए जा रहे हैं.
किले के शीर्ष पर मिट्टी में ये गोले मिले. इन तोपों को संग्रह और सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए कमलापुर पुरातत्व संग्रहालय में भेज दिया गया है. इतिहास के जानकार गंगावती के प्रोफेसर डॉ. शरणबसप्पा कोलकर का कहना है कि तोप के गोले जो काम्पली तालुक के ऐतिहासिक स्थल गंडुगली कुमाराराम किले में संरक्षण कार्य के दौरान मिले हैं वह शिवाजी के पिता बीजापुर के आदिल शाही वंश के शासक शाहजी के लगते हैं.
उन्होंने ईटीवी भारत से कहा कि 17वीं शताब्दी में विजयनगर साम्राज्य पर आक्रमण करने वाले बीजापुर के आदिल शाही ने काम्पली के किले पर कब्जा कर लिया. शिवाजी के पिता शाहजी आदिल शाही की सेना के सेनापति थे. उन्होंने कम्पली के किले पर अधिकार कर लिया था. बाद में शाहजी ने एक घर बनाया और किले के पास रहने लगे. हो सकता है कि गोला बारूद उस समय संग्रहीत किया गया हो. रक्षा मिशन के तहत गोला-बारूद जमा किया गया होगा.