भुवनेश्वर : अमेरिका स्थित एक संगठन ने कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य की मदद के वास्ते ओडिशा मुख्यमंत्री राहत कोष में करीब 50 लाख रुपये दान दिए हैं.
'अवर बिस्वास' संगठन की स्थापना उड़िया मूल की जोयश्री महंती ने की है. वह 2008 से ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में महिला सशक्तीकरण के लिए काम कर रही हैं.
संगठन की वेबसाइट के अनुसार, विश्वास एवं समर्थन के कार्यक्रम के जरिए यह संगठन दुनियाभर में अत्यधिक गरीबी में जी रहीं महिलाओं और लड़कियों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए काम करता है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) संजीव चोपड़ा ने एक बयान में बताया कि संगठन ने 49.89 लाख रुपये राहत कोष में दान दिए हैं.
वहीं, महंती ने कहा कि समय पर निर्णय लेने और उचित कार्रवाई के चलते ओडिशा में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है.
पढ़ें : भारत और अमेरिका के संबंधों का महत्वपूर्ण स्तंभ है शिक्षा: राजदूत संधू
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी के सहयोग से राज्य कोविड-19 को मात दे पाएगा.