अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के प्रो. एम शफी किदवई की अंग्रेजी पुस्तक 'सर सैयद अहमद खान: कारण, धर्म और राष्ट्र' का विमोचन एएमयू के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने किया. इस अवसर पर प्रो. मंसूर ने कहा कि पुस्तक का विमोचन करते हुए कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने कहा कि इस पुस्तक में एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान के जीवन और भारत में लोकतांत्रिक चेतना के विकास में उनकी अमूल्य सेवाओं को बहुत व्यापक और स्पष्ट तरीके से शामिल किया गया है.
उन्होंने कहा कि सर सैयद अहमद खान: कारण, धर्म और राष्ट्र उन्नीसवीं सदी के भारत के सामाजिक-राजनीतिक के व्यापक संदर्भ में सर सैयद के जीवन और सेवाओं का एक व्यापक विवरण देता है.
इस पुस्तक की प्रस्तावना में प्रख्यात इतिहासकार प्रो. इरफान हबीब ने लिखा है, मुझे विश्वास है कि सर सैयद अहमद खान के जीवन और उनकी सेवाओं में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए यह उचित रूप से प्रस्तुत जानकारी का खजाना होगा. इसके लिए हम सभी को उनका आभारी होना चाहिए.
पुस्तक के लेखक प्रो. शफी किदवई (जनसंचार विभाग) ने कहा कि मुसलमानों के लिए संघर्ष और आरक्षण जैसे मुद्दों पर सर सैयद के विचारों की जांच करने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि सर सैयद की यह जीवनी प्राचीन दस्तावेजों के व्यापक शोध और सर सैयद के लेखन, भाषणों और उपदेशों के गहन अध्ययन पर आधारित है.
ये भी पढ़ें - एक नवंबर से खुलेंगे दुधवा के द्वार, बाघों के दीदार को सैलानी हो जाएं तैयार
उन्होंने कहा कि पुस्तक से यह समझने में मदद मिलेगी कि सर सैयद आधुनिक भारत के महत्वपूर्ण संस्थापकों में से एक हैं, कैसे उन्होंने सामाजिक सुधार और बौद्धिक जागृति लाने के लिए अथक प्रयास किया, उनके धार्मिक विचार, जिन्हें तार्किक और तर्कसंगत आधार पर बढ़ावा दिया गया था.