ETV Bharat / bharat

Amritsar to Malesia Flight: अमृतसर गुरु रामदास हवाईअड्डे से फिर शुरू हुई मलेशिया के लिए फ्लाइट

पंजाब के अमृतसर गुरु रामदास हवाईअड्डे से मलेशिया के लिए एयर एशिया की फ्लाइट दोबारा शुरू हो गई है. इस मौके पर सांसद गुरजीत औजला मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल बाद अमृतसर एयरपोर्ट से यह उड़ान दोबारा शुरू हुई है.

Amritsar Guru Ramdas Airport
अमृतसर गुरु रामदास हवाईअड्डा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2023, 8:13 PM IST

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर गुरु रामदास हवाईअड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो रही हैं. जानकारी के अनुसार मलेशिया के लिए एयर एशिया की फ्लाइट आज अमृतसर एयरपोर्ट से शुरू हो गई, जिसकी शुरुआत के लिए सांसद गुरजीत सिंह औजला खुद एयरपोर्ट पहुंचे और एयर एशिया फ्लाइट की पूरी टीम को बधाई दी.

पत्रकारों से बातचीत में गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि आज शुरू हुई एयर एशिया की उड़ान मलेशिया को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से जोड़ेगी. उन्होंने बताया कि यह फ्लाइट पहले संचालित होती थी, लेकिन कोरोना के दौरान इसे बंद कर दिया गया था. अब साढ़े तीन साल बाद यह उड़ान दोबारा शुरू हो गई है.

उन्होंने लोगों से भी अपील की कि जो लोग विदेश जाते हैं, उन्हें ज्यादा से ज्यादा अमृतसर एयरपोर्ट से होकर जाना चाहिए ताकि अमृतसर एयरपोर्ट का और अधिक विकास हो सके. उन्होंने एनआरआई लोगों से अपील की कि वे दिल्ली के बजाय अमृतसर गुरु रामदास हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करें.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी कई उड़ानें लाने की कोशिश की थी. अब अमृतसर श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट से नई विमान सेवा शुरू होने जा रही है. भविष्य में और भी उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है.

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर गुरु रामदास हवाईअड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो रही हैं. जानकारी के अनुसार मलेशिया के लिए एयर एशिया की फ्लाइट आज अमृतसर एयरपोर्ट से शुरू हो गई, जिसकी शुरुआत के लिए सांसद गुरजीत सिंह औजला खुद एयरपोर्ट पहुंचे और एयर एशिया फ्लाइट की पूरी टीम को बधाई दी.

पत्रकारों से बातचीत में गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि आज शुरू हुई एयर एशिया की उड़ान मलेशिया को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से जोड़ेगी. उन्होंने बताया कि यह फ्लाइट पहले संचालित होती थी, लेकिन कोरोना के दौरान इसे बंद कर दिया गया था. अब साढ़े तीन साल बाद यह उड़ान दोबारा शुरू हो गई है.

उन्होंने लोगों से भी अपील की कि जो लोग विदेश जाते हैं, उन्हें ज्यादा से ज्यादा अमृतसर एयरपोर्ट से होकर जाना चाहिए ताकि अमृतसर एयरपोर्ट का और अधिक विकास हो सके. उन्होंने एनआरआई लोगों से अपील की कि वे दिल्ली के बजाय अमृतसर गुरु रामदास हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करें.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी कई उड़ानें लाने की कोशिश की थी. अब अमृतसर श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट से नई विमान सेवा शुरू होने जा रही है. भविष्य में और भी उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.