अमृतसर : खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को पंजाब पुलिस ने एयरपोर्ट पर पूछताछ के बाद वापस घर भेज दिया गया है. किरणदीप को अमृतसर स्थित श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस ने रोककर पूछताछ की. एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को दोपहर ढाई बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से बर्मिंघम जाना था. दोपहर 12:20 बजे इमिग्रेशन काउंटर पर वह पहुंची, जहां यह लुक आउट सर्कुलर (LOC) का विषय होने के कारण इमिग्रेशन विभाग ने उसे यात्रा करने की अनुमति नहीं दी और उसे वहीं रोक दिया गया. पंजाब पुलिस सूत्र के मुताबिक, एयरपोर्ट से खबर मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और किरणदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की. हालांकि पुलिस ने इस संबंध में कोई भी जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है.
गौरतलब है कि 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए जहां पंजाब पुलिस लगातार दबिश दे रही है. वहीं, उसकी पत्नी किरणदीप कौर के बारे में भी जांच शुरू कर दी गई थी. किरणदीप कौर इंग्लैंड की रहने वाली है. उस पर ब्रिटेन में बब्बर खालसा से संबंध और पंजाब में फंडिंग का भी आरोप है. हालांकि किरणदीप ने इन आरोपों का खंडन किया है. इमिग्रेशन द्वारा की गई पूछताछ के दौरान किरणदीप ने कहा, "मैं कानूनी तौर पर भारत में रह रही हूं और मैं यहां 180 दिनों तक रह सकती हूं." इससे पहले अमृतपाल के फरार होने के बाद किरणदीप ने एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में कहा था, "वह अमृतपाल को नहीं छोड़ेंगी. अमृतपाल केवल धर्म उपदेश दे रहे थे. उसने कुछ गलत नहीं किया है, वह निर्दोष है. अमृतपाल हमेशा युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते थे. आज उन्हें झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है."
जानकारी के मुताबिक, अमृतपाल ने दस फरवरी 2023 को किरणदीप से शादी की थी. दोनों कैसे संपर्क में आए, कब से एक-दूसरे को जानते थे और उनकी शादी कब हुई, इसकी भी जांच-पड़ताल की जा रही थी. बताया जाता है कि अमृतपाल का विवाह पहले जालंधर के गुरुद्वारा साहिब में होनी थी, लेकिन फिर मीडिया और लोगों की भीड़ को देखते हुए विवाह स्थल बदल दिया गया था.
पढ़ें : अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर को भेजा गया डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल, आज भी जारी रहेगा इंटरनेट बैन
बाद में उन्हें बाबा बकाला के जल्लूपुर खेड़ा गांव ले जाया गया था, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की थी. मीडिया को विवाह समारोह के अंदर जाने की इजाजत नहीं थी. अमृतपाल सिंह ने मीडिया से भी निजी जिंदगी को सार्वजनिक न करने की अपील की थी. उसने यह भी कहा कि उसकी पत्नी किरणदीप अब वापस इंग्लैंड नहीं जाएगी और वह उसके साथ पंजाब में रहेगी.
बता दें कि अमृतपाल सिंह की लगातार तलाश के बीच पंजाब पुलिस ने गत शनिवार को उसके करीबी सहयोगी जोगा सिंह को फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद से गिरफ्तार किया है. डीआईजी बॉर्डर रेंज नरिंदर भार्गव ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "पंजाब पुलिस ने 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के मुख्य सहयोगी जोगा सिंह को सरहिंद से गिरफ्तार किया है. उसे अमृतसर पुलिस ग्रामीण और होशियारपुर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया."