अमृतसर: पंजाब के अजनाला की एक अदालत ने शुक्रवार को अपहरण के मामले में कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के सहयोगी लवप्रीत सिंह को रिहा कर दिया. उसके बाद अमृतपाल सिंह सचखंड और लवप्रीत सिंह तूफान ने श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेका. इस दौरान अमृतपाल सिंह ने कहा है कि अगर पुलिस ने अब कार्रवाई की तो फिर से प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं, जेल से बाहर आने के बाद लवप्रीत सिंह ने अमृतपाल सिंह और सिख संगत को धन्यवाद दिया है.
अमृतपाल सिंह ने कहा कि पंजाब के डीजीपी ने आज जो बयान दिया है कि पुलिस अधिकारियों पर हमला करने वालों के खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे. उन्होंने सवाल उठाया कि 'कार्रवाई कैसे की जाएगी. एक व्यक्ति को अवैध रूप से जेल में बंद कर दिया गया है. अब उसे मुक्त कर दिया है, क्या ऐसे कार्रवाई की जाएगी.'
इस मामले को अब बंद कर देना चाहिए: अमृतपाल सिंह ने कहा कि अवैध तरीके से कार्रवाई करेंगे, तो विरोध होगा. उन्होंने कहा कि इस मामले को अब बंद कर देना चाहिए. हम अपने पास आने वाले आम लोगों की पूरी मदद करते हैं. हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे संगठन से जुड़ें ताकि हम अलग-अलग संघर्ष कर सकें. सरकार को पंजाब से नशे को खत्म करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो पंजाब को नशा मुक्त कर सकती है.
उन्होंने कहा कि यह मेरी जीत नहीं, संप्रदाय की जीत है. मैं पंथ का सच्चा सेवक हूं और मैं सतगुरु को धन्यवाद देता हूं. मीडिया में चल रही खबरों पर अमृतपाल सिंह ने कहा कि हालात इतने बुरे नहीं है, जो मीडिया बता रहा है. मीडिया को सही भूमिका निभानी चाहिए. सब कुछ शांतिपूर्ण है.
ये भी पढ़ें- Lovepreet Singh Toofan Released: अमृतसर सेंट्रल जेल से रिहा लवप्रीत सिंह तूफान, श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन को रवाना
उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों का काम सवाल उठाना है और अगर दोबारा कार्रवाई हुई तो हम फिर धरना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं संगत से अपील करता हूं कि वे ज्यादा से ज्यादा वीहिर से जुड़ें, अमृतधारी बनें और नशा छोड़ पंथ की सेवा करें.