चंडीगढ़: वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ पिछले 7 दिनों से पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस बीच पुलिस ने चेकिंग के दौरान अमृतपाल के साथियों व अन्य जगहों से ऐसी चीजें बरामद की हैं, जिसने पुलिस को हैरान कर दिया है. आपको बता दें कि पुलिस पिछले दिनों अमृतपाल गांव के जल्लूपुर खेड़ा भी गई थी, जहां उसके घर की तलाशी ली गई. पुलिस ने उसके घर से एकेएफ प्रिंटेड जैकेट बरामद की थी.
हालांकि, AKP को मीडिया संगठनों द्वारा आनंदपुर खालसा फ़ोर्स, अकाली खालसा फ़ोर्स या आनंदपुर खालसा फ़ौज के रूप में प्रकाशित किया जा रहा है. खालिस्तान से जुड़ी सामग्री बरामद करने के बाद पुलिस का कहना है कि अमृतपाल ने अलग-अलग देशों में खालिस्तान बनाने की पूरी तैयारी कर ली थी. उसके पास से खालिस्तान की करेंसी, झंडा और नक्शा मिला था.
खन्ना पुलिस के एसएसपी अमनित कोंडल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अमृतपाल सिंह के गनमैन तजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा ने ही ये सारे खुलासे किए हैं, जिसके बाद उससे संबंधित सामान भी बरामद किया गया है. कोंडल का कहना है कि इन लोगों ने खालिस्तान के लिए नया झंडा और अलग मुद्रा बनाई है. उन्होंने कहा कि अमृतपाल ने अपनी निजी सेना आनंदपुर खालसा फौज और एक करीबी सुरक्षा दल भी बनाया था.
इसके अलावा आनंदपुर खालसा सेना के प्रत्येक व्यक्ति को एक विशेष नंबर आवंटित किया गया था. बता दें कि इसी कड़ी के तहत पुलिस को कुछ वीडियो मिले हैं, जिसमें से एक शूटिंग रेंज का वीडियो सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शूटिंग रेंज में युवाओं को ट्रेनिंग दी जाती थी और आशंका जताई जा रही है कि अमृतपाल सिंह ने ही सेना तैयार की होगी.
हालांकि गन कल्चर के खिलाफ अभियान के दौरान पंजाब सरकार ने अमृतपाल सिंह के साथियों को शस्त्र लाइसेंस भी मुहैया कराया था. वहीं दूसरी ओर खबरें आ रही हैं कि अमृतपाल सिंह के कुछ साथियों के पास अवैध हथियार थे. अब ये हथियार अवैध थे या लाइसेंसी, यह पुलिस जांच का विषय है. आपको बता दें कि अमृतपाल के सहयोगी तेजिंदर सिंह गिल उर्फ गोरखा बाबा को खन्ना पुलिस ने कल गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था और उससे पूछताछ और फोन की जांच में कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, वीडियो में कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जिसके जरिए अमृतपाल युवाओं को हथियारों के बारे में जानकारी देता था. वह युवकों को फायरिंग, ओपनिंग और हथियार सेट करने की ट्रेनिंग भी देता था.
पुलिस के मुताबिक, कुछ तस्वीरें ऐसी भी मिली हैं जिनमें आनंदपुर खालसा सेना के होलोग्राम बनाए गए हैं. इसके अलावा वह युवाओं को देश विरोधी गतिविधियों के लिए प्रेरित करता था. वहीं दूसरी ओर पंजाब के हालात को लेकर अकाल तख्त के जत्थेदार द्वारा बुलाई गई बैठक से पहले आईजी जसकरन सिंह ने बंद कमरे में उनसे मुलाकात की. अमृतसर में पुलिस आईजी जसकरन सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के साथ बैठक की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि जत्थेदार साहब की सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई है.