मुंबई : महाराष्ट्र के मंत्री एवं राकांपा नेता नवाब मलिक ने सोमवार को एक कथित मादक पदार्थ तस्कर के साथ पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की एक तस्वीर ट्वीट की और उसके साथ भाजपा का संबंध दिखाने का प्रयास किया. इस मामले पर सोमवार शाम को अमृता फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने नवाब मलिक पर निशाना साधते हुए कहा कि वो एक बिगड़े नवाब हैं.
उन्होंने कहा कि मेरी और देवेंद्र की अलग-अलग पहचान है. अगर कोई मुझ पर आरोप लगाता है तो मैं उसे कभी नहीं छोड़ती. नवाब भी बेनकाब हो जाएंगे, ये तो समय की बात है. अगर वो पुरुष हैं तो मेरे माध्यम से देवेंद्र को निशाना न बनाएं. उन्होंने कहा कि मैं कोई राजनेता नहीं, बल्कि एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं. जब मैं मुंबई शिफ्ट हुई तो मैंने मुंबई में नदियों की दयनीय स्थिति देखी. मुझे रोने का मन कर रहा था. मैं रिवर मार्च नाम के एक संगठन के संपर्क में आई और काम शुरू किया.
अमृता फडणवीस ने कहा कि हमारी मंशा सही है. इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता और अगर कोई ऐसा करता है तो मैं उन्हें नहीं छोड़ूंगी. पहले हमें गाने के लिए ट्रोल किया गया और अब हमें ड्रगिस्ट बताकर ट्रोल कर रहे हैं? न देवेंद्र उसे जानते थे और ना मैं. वहां मौजूद सभी लोगों ने हमारे साथ तस्वीरें क्लिक की थीं.
वहीं इस संबंध में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मलिक का ट्वीट उनकी मानसिकता को दर्शाता है और दावा किया कि वह दिवाली के बाद मंत्री के अंडरवर्ल्ड संबंधों के बारे में खुलासे करेंगे और उसे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार के साथ भी साझा करेंगे.
मलिक ने कई ट्वीट करके कथित मादक पदार्थ डीलर के साथ अमृता फडणवीस की एक तस्वीर पोस्ट की. स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गत महीने एक क्रूज जहाज पर छापेमारी और वहां से मादक पदार्थ जब्त करने का दावा किये जाने के बाद मलिक एनसीबी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कथित मादक पदार्थ डीलर के साथ देवेंद्र फडणवीस की भी ऐसी ही एक तस्वीर पोस्ट की.
मलिक ने उस व्यक्ति के साथ अमृता फडणवीस की तस्वीर का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, 'आइये भाजपा और मादक पदार्थ तस्कर के बीच संबंधों की चर्चा करें.' एक अन्य ट्वीट में मंत्री ने कहा कि वह व्यक्ति जयदीप राणा है.
बाद में देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से कहा कि मुंबई में नदियों के संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था रिवर मार्च की रचनात्मक टीम ने इस व्यक्ति को चार साल पहले काम पर रखा था. फडणवीस तब राज्य के मुख्यमंत्री थे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह और उनकी पत्नी नदी पुनरूद्धार से जुड़े हैं.
पढ़ें - उद्धव ठाकरे ने मलिक-वानखेड़े विवाद पर टिप्पणी करने से इनकार किया
बता दें कि नवाब मलिक ने सोमवार सुबह कुछ फोटोज ट्वीट किए. इनमें देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस दिख रहे हैं. अलग-अलग फोटोज में दोनों के साथ एक शख्स और खड़ा है, जिसको नवाब मलिक ने जयदीप राणा (Jaideep Rana) बताया है, जो कि ड्रग्स तस्कर है और फिलहाल जेल में है.