नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. खबर के अनुसार शाह आज सीतलकुची,कलचीनी, दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर और आरामबाग में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
यह है शेड्यूल :
बता दें कि गुरुवार को पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में हिंसा की छिटपुट घटनाओं और मतदान में गड़बड़ी के आरोपों के बावजूद 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में तैनात केंद्रीय बल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर भगवा पार्टी की मदद कर रहे हैं. इस सीट पर बनर्जी का मुकाबला कभी उनके ही सिपहसालार रहे भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शुभेंदु अधिकारी से है.
पढ़ें : केरल और तमिलनाडु में पीएम मोदी करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां, जानिए पूरा शेड्यूल
बांकुड़ा में सबसे ज्यादा 82.90 प्रतिशत, उसके बाद पूर्वी मेदिनीपुर में 81.23 प्रतिशत, दक्षिण 24 परगना में 79.65 प्रतिशत और पश्चिम मेदिनीपुर में 78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.