ETV Bharat / bharat

अमित शाह ने एम्स में आईटीबीपी के घायल जवानों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर घायल आईटीबीटी जवानों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. इन जवानों को श्रीनगर से एयर एंबुलेंस से एम्स लाया गया था.

Amit Shah reaches AIIMS Trauma Center
एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचे अमित शाह
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 10:42 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home minister Amit Shah) ने शनिवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर जाकर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBT) के घायल जवानों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. शाह ने जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी कर वापस आने के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल हुए आईटीबीपी के तीन जवानों के उपचार के बारे में जानकारी ली.

अमित शाह ने आईटीबीपी के घायल जवानों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली

आईटीबीपी के गंभीर रूप से घायल जवानों- कांस्टेबल बलवंत सिंह, तेस्वांग दोरजे और बबलू कुमार को एम्स में विशेष उपचार के लिए शुक्रवार को श्रीनगर से एयर एम्बुलेंस से राष्ट्रीय राजधानी लाया गया था. आईटीबीपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'गृह मंत्री को डॉक्टरों द्वारा जवानों की स्वास्थ्य स्थिति और आगामी दिनों में अपनाई जाने वाली चिकित्सा प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई. आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उन्हें घायलों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी दी. गृह मंत्री ने घायल कर्मियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.'

तस्वीरों में शाह जवानों के बिस्तरों के पास खड़े होकर डॉक्टरों और अर्द्धसैन्य बल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं. जम्मू कश्मीर में पहलगाम के निकट एक बस के खाई में गिरने से 16 अगस्त को आईटीबीपी के सात जवानों की मौत हो गई थी जबकि जम्मू कश्मीर पुलिस के दो जवानों सहित 32 अन्य घायल हो गए थे. जवान अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी कर अपने बेस पर लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें - अमित शाह का निर्देश, सीमावर्ती इलाकों में होने वाले जनसांख्यिकीय परिवर्तन पर नजर रखें डीजीपी

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home minister Amit Shah) ने शनिवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर जाकर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBT) के घायल जवानों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. शाह ने जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी कर वापस आने के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल हुए आईटीबीपी के तीन जवानों के उपचार के बारे में जानकारी ली.

अमित शाह ने आईटीबीपी के घायल जवानों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली

आईटीबीपी के गंभीर रूप से घायल जवानों- कांस्टेबल बलवंत सिंह, तेस्वांग दोरजे और बबलू कुमार को एम्स में विशेष उपचार के लिए शुक्रवार को श्रीनगर से एयर एम्बुलेंस से राष्ट्रीय राजधानी लाया गया था. आईटीबीपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'गृह मंत्री को डॉक्टरों द्वारा जवानों की स्वास्थ्य स्थिति और आगामी दिनों में अपनाई जाने वाली चिकित्सा प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई. आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उन्हें घायलों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी दी. गृह मंत्री ने घायल कर्मियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.'

तस्वीरों में शाह जवानों के बिस्तरों के पास खड़े होकर डॉक्टरों और अर्द्धसैन्य बल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं. जम्मू कश्मीर में पहलगाम के निकट एक बस के खाई में गिरने से 16 अगस्त को आईटीबीपी के सात जवानों की मौत हो गई थी जबकि जम्मू कश्मीर पुलिस के दो जवानों सहित 32 अन्य घायल हो गए थे. जवान अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी कर अपने बेस पर लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें - अमित शाह का निर्देश, सीमावर्ती इलाकों में होने वाले जनसांख्यिकीय परिवर्तन पर नजर रखें डीजीपी

Last Updated : Aug 20, 2022, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.