देहरादून : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं जहां वह एक जनसभा को संबोधित करके प्रदेश में पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे.
देहरादून के बन्नू स्कूल मैदान पर आयोजित होने वाली इस जनसभा की तैयारियों के संबंध में यहां पार्टी मुख्यालय में बैठक की गयी. बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि शाह 30 अक्टूबर को सुबह 11 बजे एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि यह पार्टी की चुनावी रैली होगी.
उत्तराखंड में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं.
पढ़ें- मिशन यूपी 2022 : जानें शाह की रणनीति, आखिर उन्हें ही क्याें साैंपी जाती है चुनाव की जिम्मेदारी
(पीटीआई-भाषा)