ETV Bharat / bharat

कूचबिहार की घटना का राजनीतिकरण करना बेहद दुखद : अमित शाह - कूचबिहार फायरिंग

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कूचबिहार की घटना का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने इसे दुखद करार दिया. उन्होंने सवाल किया कि क्या कूचबिहार की घटना के लिए ममता बनर्जी का कुछ दिन पहले का भाषण जिम्मेदार नहीं है.

अमित शाह
अमित शाह
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 8:07 PM IST

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल के शांतिपुर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि बंगाल चुनाव के चौथे चरण में शनिवार को एक दुखद घटना हुई, जिस प्रकार से इस घटना का राजनीतिकरण किया जा रहा है, ये बहुत दुखद है.

उन्होंने कहा, मैंने ममता दीदी के बयान देखे हैं, उसी बूथ पर सुबह आनंद बर्मन की गुंडों द्वारा हत्या कर दी गई, ताकि वहां पर मतदान न हो और सीआईएसएफ के हथियार लूटने की कोशिश की.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान

उन्होंने कहा कि उसी सीतलकुची सीट पर ममता दीदी ने कुछ दिन पहले भाषण दिया था कि केंद्रीय सुरक्षा बल वाले आएं तो उन्हें घेर लो, उन पर हमला करो. मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि क्या आपका वो भाषण उन चार लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार नहीं है?

ममता को आनंद बर्मन की मौत पर दुख क्यों नहीं?
शाह ने कहा कि ममता दीदी सिर्फ चार लोगों को श्रद्धांजलि देती हैं, उनको आनंद बर्मन की मौत की नहीं पड़ी है. मौत में भी तुष्टिकरण और वोट की राजनीति करना, ममता दीदी ने बंगाल की राजनीति को कितना नीचे​ गिराया है, ये इसका एक उदाहरण है.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीतलकुची की घटना को छोड़कर, पश्चिम बंगाल में अब तक शांतिपूर्ण चुनाव हुए हैं. साथ ही उन्होंने वादा किया कि बंगाल में भाजपा के सत्ता में आने के बाद राजनीतिक और चुनाव संबंधी हिंसा समाप्त हो जाएगी.

कूचबिहार फायरिंग पर दिलीप घोष का बयान
इधर, कूचबिहार की घटना पर बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि जिन लोगों ने सोचा था कि केंद्रीय बल सिर्फ दिखाने के लिए बंदूकें लाए हैं, वे अब समझ गए हैं. ऐसा पूरे पश्चिम बंगाल में होगा. अगर कोई कानून तोड़ता है, तो उसे उचित जवाब दिया जाएगा.

दिलीप घोष ने उत्तर 24 परगना जिले के बारानगर में एक चुनावी रैली में यह बयान दिया.

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल के शांतिपुर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि बंगाल चुनाव के चौथे चरण में शनिवार को एक दुखद घटना हुई, जिस प्रकार से इस घटना का राजनीतिकरण किया जा रहा है, ये बहुत दुखद है.

उन्होंने कहा, मैंने ममता दीदी के बयान देखे हैं, उसी बूथ पर सुबह आनंद बर्मन की गुंडों द्वारा हत्या कर दी गई, ताकि वहां पर मतदान न हो और सीआईएसएफ के हथियार लूटने की कोशिश की.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान

उन्होंने कहा कि उसी सीतलकुची सीट पर ममता दीदी ने कुछ दिन पहले भाषण दिया था कि केंद्रीय सुरक्षा बल वाले आएं तो उन्हें घेर लो, उन पर हमला करो. मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि क्या आपका वो भाषण उन चार लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार नहीं है?

ममता को आनंद बर्मन की मौत पर दुख क्यों नहीं?
शाह ने कहा कि ममता दीदी सिर्फ चार लोगों को श्रद्धांजलि देती हैं, उनको आनंद बर्मन की मौत की नहीं पड़ी है. मौत में भी तुष्टिकरण और वोट की राजनीति करना, ममता दीदी ने बंगाल की राजनीति को कितना नीचे​ गिराया है, ये इसका एक उदाहरण है.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीतलकुची की घटना को छोड़कर, पश्चिम बंगाल में अब तक शांतिपूर्ण चुनाव हुए हैं. साथ ही उन्होंने वादा किया कि बंगाल में भाजपा के सत्ता में आने के बाद राजनीतिक और चुनाव संबंधी हिंसा समाप्त हो जाएगी.

कूचबिहार फायरिंग पर दिलीप घोष का बयान
इधर, कूचबिहार की घटना पर बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि जिन लोगों ने सोचा था कि केंद्रीय बल सिर्फ दिखाने के लिए बंदूकें लाए हैं, वे अब समझ गए हैं. ऐसा पूरे पश्चिम बंगाल में होगा. अगर कोई कानून तोड़ता है, तो उसे उचित जवाब दिया जाएगा.

दिलीप घोष ने उत्तर 24 परगना जिले के बारानगर में एक चुनावी रैली में यह बयान दिया.

Last Updated : Apr 11, 2021, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.