दोम्जुर : गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के दोम्जुर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के बाद हावड़ा जिले में रिक्शा चलाने वाले एक व्यक्ति के घर पर दोपहर का भोजन किया.
शाह ने रिक्शा चलाने वाले व्यक्ति के घर पर जमीन पर बैठकर भोजन किया. उन्होंने दाल, सब्जी, चावल और सलाद खाया. शाह के लिए खाना घर की महिलाओं ने बनाया था.
शाह के साथ दोम्जुर से भाजपा के उम्मीदवार राजीव बनर्जी और अन्य नेता भी मौजूद थे. शाह और अन्य नेताओं के खाना खाते समय मेजबान उनकी खातिरदारी में लगे थे. इससे पहले, शाह ने दोम्जुर में एक रोड शो किया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे.
शाह फूलों से सजे एक वाहन पर सवार होकर रोड शो में पहुंचे थे, जिस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'कटआउट' और भाजपा के झंडे लगे थे. शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दोम्जुर से पार्टी के उम्मीदवार राजीव बनर्जी ने सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
पढ़ेंः अमित शाह का सिंगूर में रोड शो, उद्योग लगाने का वादा किया