ETV Bharat / bharat

भाजपा ने सिद्ध किया, सरकारें सूबे के गरीबों के लिए होती है: शाह - Amit Shah launches

उत्तर प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' सदस्यता अभियान की शुरुआत की.

भाजपा
भाजपा
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 2:58 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की सरगरमी बढ़ गई हैं. कांग्रेस और सपा के मेगा शो के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एंट्री हो गई है. लखनऊ में आयोजित 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' सदस्यता अभियान का अमित शाह ने शुभारंभ किया. इसी के सहारे बीजेपी यूपी चुनाव में अपनी रणनीतियों को धार के जुगत में लग गई. डिफेंस एक्सपो मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि यूपी में सरकार परिवार की नहीं होगी. गरीब की बनाई होगी, भाजपा एक बार फिर 300 के पार जाएगी.

उन्होंने कहा कि पांच साल तक घर बैठने वाले, नए कपड़े सिलाकर चुनाव के मैदान में आ गए हैं. मैं एक हिसाब अखिलेश जी से मांगता हूं कि 5 साल में आप कितनी बार विदेश गए हैं. इसका हिसाब लखनऊ और उत्तर प्रदेश की जनता को दे दीजिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने यूपी को एक पहचान दी है. बीजेपी ने सिद्ध किया है कि सरकारें जो बनती हैं, वो परिवार के लिए नहीं होती, उसका संकल्प गरीब से गरीब परिवार का विकास करना होता है. बीजेपी ने यह करके दिखाया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा ने गरीबों, पिछड़ों, महिलाओं के लिए सरकार चलाई है. सरकार जनता के लिए होती है परिवार के लिए नहीं. अमित शाह ने कहा कि यूपी बाबा विश्वनाथ की धरती है. बीजेपी ने यूपी की पहचान वापस दिलाई है. सदस्यता अभियान 29 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक चलेगा. यूपी में 53% आबादी युवा है, युवाओं, गरीबों, महिलाओं, दलितों, पिछड़ों को पार्टी के साथ जोड़ने का कार्य भाजपा करेगी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि घोषणा पत्र के 90 प्रतिशत वादों को मुख्यमंत्री ने पूरा किया है. भाजपा जनता की इच्छा का घोषणा पत्र बनाती है. हमारे यहां घोषणा पत्र कोई एजेंसी नहीं हैं. सपा, बसपा ने यूपी की कानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया था. आज किसी की हिम्मत नहीं की किसी का पलायन नहीं हो सकता है. दूरबीन लेकर देखने पर कोई बाहुबलि नहीं दिखाई देता है.

अमित शाह ने कहा कि यूपी में बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है. मैंने हमेश का है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है. यूपी की योगी सरकार को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला है. एक फिर अपना आशीर्वाद देने की जरूरत है. योगी को 2022 में एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने की जरूरत है. मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि सबसे बड़ा काम अगर योगी आदित्यनाथ ने किया है तो वह प्रदेश को माफियाओं से मुक्ति दिलाने का काम किया है. लगभग 1,43,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई है. और उसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि यूपी में पहले 4 हवाई अड्डे थे आज 9 हो गए हैं. कोरोना काल में यूपी ने बेहतर कार्य किया है. सबसे ज्यादा टेस्टिंग यूपी में की गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा अस्पताल, सबसे ज्यादा बेड देने का कार्य योगी सरकार ने किया है. कुछ राजनीतिक पार्टियां ऐसी होती हैं जो हमेशा के लिए समाज सेवा का कार्य करती हैं. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां ऐसी होती हैं जैसे बारिश में मेंढक बाहर आ जाता है, ऐसे चुनावी मेंढक भी चुनाव के समय ही बाहर आते हैं.

गृह मंत्री ने कहा कि 2017 के पूर्व उत्तर प्रदेश देश की 7वीं अर्थव्यवस्था थी, आज यूपी देश की दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गई है. उन्होंने कहा कि अखिलेश आप यूपी का बजट 10 लाख करोड़ रुपये का छोड़कर गए थे. योगी ने अंतरिम बजट 21.31 लाख करोड़ रुपये का रखा है.

इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अखिलेश सरकार में सरकारी नौकरी के लिए सैफई से सूची आती थी. आज स्थिति बदली है. आज हर बिरादरी के लोग बिना किसी रिश्वत के नौकरी पा रहे हैं.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहले जब हम अनुच्छेद-370 हटाने और राम मंदिर बनाने की बात करते थे, तो वो लोग विश्वास नहीं करते थे. 70 साल की समस्या को संसद में हमारे गृहमंत्री अमित शाह ने 70 मिनट में खत्म कर दिया.

लखनऊः उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की सरगरमी बढ़ गई हैं. कांग्रेस और सपा के मेगा शो के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एंट्री हो गई है. लखनऊ में आयोजित 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' सदस्यता अभियान का अमित शाह ने शुभारंभ किया. इसी के सहारे बीजेपी यूपी चुनाव में अपनी रणनीतियों को धार के जुगत में लग गई. डिफेंस एक्सपो मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि यूपी में सरकार परिवार की नहीं होगी. गरीब की बनाई होगी, भाजपा एक बार फिर 300 के पार जाएगी.

उन्होंने कहा कि पांच साल तक घर बैठने वाले, नए कपड़े सिलाकर चुनाव के मैदान में आ गए हैं. मैं एक हिसाब अखिलेश जी से मांगता हूं कि 5 साल में आप कितनी बार विदेश गए हैं. इसका हिसाब लखनऊ और उत्तर प्रदेश की जनता को दे दीजिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने यूपी को एक पहचान दी है. बीजेपी ने सिद्ध किया है कि सरकारें जो बनती हैं, वो परिवार के लिए नहीं होती, उसका संकल्प गरीब से गरीब परिवार का विकास करना होता है. बीजेपी ने यह करके दिखाया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा ने गरीबों, पिछड़ों, महिलाओं के लिए सरकार चलाई है. सरकार जनता के लिए होती है परिवार के लिए नहीं. अमित शाह ने कहा कि यूपी बाबा विश्वनाथ की धरती है. बीजेपी ने यूपी की पहचान वापस दिलाई है. सदस्यता अभियान 29 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक चलेगा. यूपी में 53% आबादी युवा है, युवाओं, गरीबों, महिलाओं, दलितों, पिछड़ों को पार्टी के साथ जोड़ने का कार्य भाजपा करेगी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि घोषणा पत्र के 90 प्रतिशत वादों को मुख्यमंत्री ने पूरा किया है. भाजपा जनता की इच्छा का घोषणा पत्र बनाती है. हमारे यहां घोषणा पत्र कोई एजेंसी नहीं हैं. सपा, बसपा ने यूपी की कानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया था. आज किसी की हिम्मत नहीं की किसी का पलायन नहीं हो सकता है. दूरबीन लेकर देखने पर कोई बाहुबलि नहीं दिखाई देता है.

अमित शाह ने कहा कि यूपी में बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है. मैंने हमेश का है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है. यूपी की योगी सरकार को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला है. एक फिर अपना आशीर्वाद देने की जरूरत है. योगी को 2022 में एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने की जरूरत है. मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि सबसे बड़ा काम अगर योगी आदित्यनाथ ने किया है तो वह प्रदेश को माफियाओं से मुक्ति दिलाने का काम किया है. लगभग 1,43,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई है. और उसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि यूपी में पहले 4 हवाई अड्डे थे आज 9 हो गए हैं. कोरोना काल में यूपी ने बेहतर कार्य किया है. सबसे ज्यादा टेस्टिंग यूपी में की गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा अस्पताल, सबसे ज्यादा बेड देने का कार्य योगी सरकार ने किया है. कुछ राजनीतिक पार्टियां ऐसी होती हैं जो हमेशा के लिए समाज सेवा का कार्य करती हैं. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां ऐसी होती हैं जैसे बारिश में मेंढक बाहर आ जाता है, ऐसे चुनावी मेंढक भी चुनाव के समय ही बाहर आते हैं.

गृह मंत्री ने कहा कि 2017 के पूर्व उत्तर प्रदेश देश की 7वीं अर्थव्यवस्था थी, आज यूपी देश की दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गई है. उन्होंने कहा कि अखिलेश आप यूपी का बजट 10 लाख करोड़ रुपये का छोड़कर गए थे. योगी ने अंतरिम बजट 21.31 लाख करोड़ रुपये का रखा है.

इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अखिलेश सरकार में सरकारी नौकरी के लिए सैफई से सूची आती थी. आज स्थिति बदली है. आज हर बिरादरी के लोग बिना किसी रिश्वत के नौकरी पा रहे हैं.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहले जब हम अनुच्छेद-370 हटाने और राम मंदिर बनाने की बात करते थे, तो वो लोग विश्वास नहीं करते थे. 70 साल की समस्या को संसद में हमारे गृहमंत्री अमित शाह ने 70 मिनट में खत्म कर दिया.

Last Updated : Oct 29, 2021, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.