जम्मू : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. यात्रा के दूसरे दिन वह जम्मू पहुंचे. यहां उन्होंने आईआईटी-जम्मू के नए परिसर का उद्घाटन किया.
इसके बाद जम्मू के भगवती नगर मैदान में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विकास का युग शुरू हुआ है. अब जम्मू और कश्मीर का एक साथ विकास होगा. उन्होंने कहा कि अब किसी को डरने की जरूरत नहीं है. विकास होगा तो दहशतगर्द कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे.
गृह मंत्री ने कहा, मैं आज जम्मू ये कहने आया हूं कि जम्मू वालों के साथ अन्याय का समय समाप्त हो चुका है, अब कोई आपके साथ अन्याय नहीं कर सकता. यहां पर विकास का जो युग शुरू हो रहा है उसमें खलल पहुंचाने वाले, खलल डाल रहे हैं लेकिन विकास के युग में कोई खलल नहीं डाल पाएगा.
उन्होंने कहा कि पहले जम्मू में सिखों, खत्रियों, महाजनों को भूमि खरीदने का अधिकार नहीं था. यहां आने वाले शरणार्थियों के पास कोई अधिकार नहीं थे. संविधान के सभी अधिकार अब इन भाइयों को मिलने वाले हैं.
शाह ने कहा कि एक जमाना था कि जम्मू-कश्मीर में कहने को पांच मगर चार ही मेडिकल कॉलेज थे. आज मैं आपको बताने आया हूं कि जम्मू-कश्मीर में अब सात नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हो चुकी है. पहले 500 विद्यार्थी यहां से MBBS कर सकते थे, अब लगभग 2,000 विद्यार्थी यहां MBBS कर पाएंगे.
उन्होंने कहा कि कल ये तीन परिवार वाले मुझसे सवाल पूछ रहे थे कि क्या देकर जाओगे? भाई मैं तो हिसाब लेकर आया हूं कि क्या देकर जाऊंगा. मगर 70 साल तीन परिवार वालों ने जम्मू-कश्मीर में राज किया, आपने क्या दिया इसका हिसाब लेकर आओ. आज जम्मू-कश्मीर हिसाब मांग रहा है.
गृह मंत्री ने कहा, 'मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनते ही जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए 55,000 करोड़ रुपये का पैकेज दिया था. आज 55,000 करोड़ रुपये के पैकेज में से 33,000 करोड़ रुपये खर्च हो चुका है, विकास की 21 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है.'
उन्होंने कहा कि जम्मू में जल्द मेट्रो की शुरुआत होने वाली है.
इससे पहले शाह ने एक कार्यक्रम में प्रशासनिक विभागों के लिए नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे.
बता दें, इससे पहले खराब मौसम की वजह से जम्मू में होने वाली उनकी रैली रद्द कर दी गई थी. लेकिन बाद में दोबारा रैली के आयोजन का फैसला किया गया. गृह मंत्री की रैली के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
बता दें, जम्मू-कश्मीर यात्रा के पहले दिन अमित शाह शनिवार सुबह श्रीनगर पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार के घर जाकर उनकी पत्नी फातिमा अख्तर से मुलाकात की थी.
साथ ही उन्होंने शेख उल-आलम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Sheikh Ul-Alam international airport) से श्रीनगर-शारजाह की पहली सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, जिससे 11 साल बाद फिर से घाटी और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सीधे हवाई संपर्क की शुरुआत हो गई.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर दौरे पर शाह, श्रीनगर में शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी से की मुलाकात