ETV Bharat / bharat

Amit Shah: अमित शाह ने किया 400 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन, छोटे बच्चों को बांटे खिलौने

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. उन्होंने गांधीनगर में 400 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इसके साथ ही आंगनबाड़ी के बच्चों को खिलौने भी बांटकर टॉय बैंक अभियान की भी शुरुआत की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 20, 2023, 11:07 PM IST

गांधीनगर: देश में लोकसभा 2024 के चुनाव नजदीक हैं. आज केन्द्रीय गृहमंत्री और गांधीनगर क्षेत्र के लोकसभा सांसद अमित शाह 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. अमित शाह ने गांधीनगर में 400 करोड़ रुपये के विकास के कामों का लोकार्पण किया. इसके अलावा अमित शाह ने बोरिज गांव में आंगनबाड़ी के बच्चों को खिलौने भी बांटे.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कार्यक्रम में घोषणा की कि अगर मुझे समय मिला तो मैं शनिवार और रविवार को गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र की सोसायटियों और गलियों में जाकर पुराने खिलौनों को इकट्ठा करूंगा और फिर इन खिलौनों को गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र की आंगनबाड़ियों के बच्चों को दूंगा.

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर मनपा द्वारा नियोजित करीब 400 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया. गांधीनगर नागरिक अस्पताल के सभागार हॉल में आयोजित कार्यक्रम में गांधीनगर नगर निगम के सेक्टर 21, 11, 17 के जिला शॉपिंग सेंटर में 11 करोड़ की लागत से बने 1700 दोपहिया वाहनों और 14 अन्य वाहनों के लिए पार्किंग का शुभारंभ किया. नगर निगम क्षेत्र में 25 करोड़ की लागत से 21 व 22 सड़क को 4 लेन, वाटर डिश चैनल व वर्षा जल निकासी के लिए फुटपाथ बनाया गया है. इसके अलावा 865 किलोवाट सोलर सिस्टम, 645 किलोवाट सोलर रूफटॉप, 220 किलोवाट सोलर ट्री जो 25 से 30 साल तक काम कर सकता है को विभिन्न स्थानों पर स्थापित किया गया.

ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए रेलवे फाटकमुक्त गुजरात अभियान के तहत 58.17 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ओवरब्रिज, 4.52 करोड़ रुपये की लागत से पेठापुर में उन्नत सुविधा, 28 करोड़ रुपये की लागत से मनपा में अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए स्टाफ क्वार्टर , सेक्टर 2, 24 व 29 की स्वयं निधि से अस्पतालों के जीर्णोद्धार व नवीन निर्माण कार्य किया जाएगा.

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि पिछली सरकारों में जब चुनाव आते थे तो लोगों को सड़क बनाने का वचन देती थी, दूसरे चुनाव में सड़क के लिए काम का नंबर दिखाती थी और तीसरे चुनाव में लोगों को जहां सड़क बनानी थी वहां रेत दिखाती थी और जब चौथा चुनाव आया तो वही उम्मीदवार हार गया क्योंकि लोगों को पता चल गया. भाजपा सरकार एक ही सिस्टम से काम कर रही है. पहले 24 घंटे बिजली नहीं थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ज्योतिग्राम योजना के माध्यम से 24 घंटे बिजली देने की शुरुआत की.

जब लोकसभा चुनाव की गिनती हो रही है तो सभी सांसद धीरे-धीरे अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में फिर से प्रचार कर रहे हैं, तभी गांधीनगर लोकसभा सांसद और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं पूरे देश में एक भाग्यशाली सांसद हूं जहां मेरे संसदीय क्षेत्र के सदस्य बहुत मजबूत हैं और वे अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए मुझे चिंता नहीं है, मेरी टीम मजबूत है, इसलिए मुझे कोई मेहनत नहीं करनी है, लेकिन जरूरत पड़ने पर आप मेरे कार्यालय को रेफर कर सकते हैं. पिछले 4 वर्षों में 16,500 करोड़ के कामों का लोकार्पण हुआ है, अभी भी 5500 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण होने वाला है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर के पास बोरिज से जरूरतमंद बच्चों को खिलौने बांटकर गांधीनगर में टॉय बैंक अभियान की शुरुआत की. केंद्रीय मंत्री ने बच्चों को चॉकलेट और फल बांटे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बच्चों का प्यार और स्नेह देखकर उनके प्रति आकर्षित हुए.

यह भी पढ़ें: केरल तट से जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत संप्रग शासन के तहत जब्त ड्रग्स से ज्यादा है: शाह

गांधीनगर: देश में लोकसभा 2024 के चुनाव नजदीक हैं. आज केन्द्रीय गृहमंत्री और गांधीनगर क्षेत्र के लोकसभा सांसद अमित शाह 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. अमित शाह ने गांधीनगर में 400 करोड़ रुपये के विकास के कामों का लोकार्पण किया. इसके अलावा अमित शाह ने बोरिज गांव में आंगनबाड़ी के बच्चों को खिलौने भी बांटे.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कार्यक्रम में घोषणा की कि अगर मुझे समय मिला तो मैं शनिवार और रविवार को गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र की सोसायटियों और गलियों में जाकर पुराने खिलौनों को इकट्ठा करूंगा और फिर इन खिलौनों को गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र की आंगनबाड़ियों के बच्चों को दूंगा.

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर मनपा द्वारा नियोजित करीब 400 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया. गांधीनगर नागरिक अस्पताल के सभागार हॉल में आयोजित कार्यक्रम में गांधीनगर नगर निगम के सेक्टर 21, 11, 17 के जिला शॉपिंग सेंटर में 11 करोड़ की लागत से बने 1700 दोपहिया वाहनों और 14 अन्य वाहनों के लिए पार्किंग का शुभारंभ किया. नगर निगम क्षेत्र में 25 करोड़ की लागत से 21 व 22 सड़क को 4 लेन, वाटर डिश चैनल व वर्षा जल निकासी के लिए फुटपाथ बनाया गया है. इसके अलावा 865 किलोवाट सोलर सिस्टम, 645 किलोवाट सोलर रूफटॉप, 220 किलोवाट सोलर ट्री जो 25 से 30 साल तक काम कर सकता है को विभिन्न स्थानों पर स्थापित किया गया.

ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए रेलवे फाटकमुक्त गुजरात अभियान के तहत 58.17 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ओवरब्रिज, 4.52 करोड़ रुपये की लागत से पेठापुर में उन्नत सुविधा, 28 करोड़ रुपये की लागत से मनपा में अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए स्टाफ क्वार्टर , सेक्टर 2, 24 व 29 की स्वयं निधि से अस्पतालों के जीर्णोद्धार व नवीन निर्माण कार्य किया जाएगा.

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि पिछली सरकारों में जब चुनाव आते थे तो लोगों को सड़क बनाने का वचन देती थी, दूसरे चुनाव में सड़क के लिए काम का नंबर दिखाती थी और तीसरे चुनाव में लोगों को जहां सड़क बनानी थी वहां रेत दिखाती थी और जब चौथा चुनाव आया तो वही उम्मीदवार हार गया क्योंकि लोगों को पता चल गया. भाजपा सरकार एक ही सिस्टम से काम कर रही है. पहले 24 घंटे बिजली नहीं थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ज्योतिग्राम योजना के माध्यम से 24 घंटे बिजली देने की शुरुआत की.

जब लोकसभा चुनाव की गिनती हो रही है तो सभी सांसद धीरे-धीरे अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में फिर से प्रचार कर रहे हैं, तभी गांधीनगर लोकसभा सांसद और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं पूरे देश में एक भाग्यशाली सांसद हूं जहां मेरे संसदीय क्षेत्र के सदस्य बहुत मजबूत हैं और वे अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए मुझे चिंता नहीं है, मेरी टीम मजबूत है, इसलिए मुझे कोई मेहनत नहीं करनी है, लेकिन जरूरत पड़ने पर आप मेरे कार्यालय को रेफर कर सकते हैं. पिछले 4 वर्षों में 16,500 करोड़ के कामों का लोकार्पण हुआ है, अभी भी 5500 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण होने वाला है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर के पास बोरिज से जरूरतमंद बच्चों को खिलौने बांटकर गांधीनगर में टॉय बैंक अभियान की शुरुआत की. केंद्रीय मंत्री ने बच्चों को चॉकलेट और फल बांटे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बच्चों का प्यार और स्नेह देखकर उनके प्रति आकर्षित हुए.

यह भी पढ़ें: केरल तट से जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत संप्रग शासन के तहत जब्त ड्रग्स से ज्यादा है: शाह

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.