ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में बोले अमित शाह, कोरोना की लहर के बाद लागू करेंगे नागरिकता संशोधन कानून - Cm mamta banerjee

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर साफ किया है कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) देश में जल्द लागू किया जाएगा. पश्चिम बंगाल में आयोजित रैली में अमित शाह ने टीएमसी पर सीएए को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया.

amit Shah in west bengal
amit Shah in west bengal
author img

By

Published : May 5, 2022, 6:33 PM IST

सिलिगुड़ी ( पश्चिम बंगाल) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कोरोना की लहर खत्म होते ही नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू कर दिया जाएगा. पश्चिम बंगाल के शहर सिलिगुड़ी में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि टीएमसी सीएए के बारे में अफवाहें फैला रही है कि इसे जमीन पर लागू नहीं किया जाएगा. मगर ऐसा नहीं है. केंद्र सरकार सीएए को लागू करने की तैयारी कर रही है. गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी राज्य में घुसपैठ कराना चाहती हैं, इसलिए उनकी पार्टी सीएए के खिलाफ अफवाह फैला रही है.

11 दिसंबर 2019 को संसद में नागरिकता संशोधन अधिनियम बिल पारित किया गया था. तब केंद्र सरकार ने बताया था कि CAA का उद्देश्य पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के हिंदुओं, सिखों, जैनियों, बौद्धों, पारसियों और ईसाइयों जैसे प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता प्रदान करना है. नागरिकता संशोधन अधिनियम के अनुसार, भारत के पड़ोसी देशों में रहने वाले जो लोग धार्मिक उत्पीड़न से तंग आकर 31 दिसंबर, 2014 तक भारत आए थे, उन्हें अवैध प्रवासी नहीं माना जाएगा और उन्हें भारतीय नागरिकता दी जाएगी. 12 दिसंबर को इस बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी प्राप्त हुई थी. इसके बाद गृह मंत्रालय ने इसे अधिसूचित किया था. हालांकि, कानून अभी लागू होना बाकी है. बताया जाता है कि CAA के तहत नियम अभी बने नहीं हैं. करीब तीन साल तक इस बिल को लागू नहीं करने पर विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए थे.

सिलिगुड़ी में रैली से पहले गृह मंत्री ने उत्तर 24 परगना जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा टीएमसी सरकार को निशाने पर लिया था. अमित शाह ने आरोप लगाया था कि बीएसएफ को घुसपैठ और तस्करी रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन के सहयोग नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के सहयोग के बिना घुसपैठ और तस्करी को रोकना मुश्किल है, लेकिन शीघ्र ही ऐसी राजनीतिक स्थिति सामने आएगी, जिसमें सरकार को जनता के दवाब के चलते देना पड़ेगा.

बता दें कि विधान सभा चुनाव के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहली बार पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं. बंगाल में बीजेपी में अभी नेताओं की भगदड़ और अंतर्कलह से जूझ रही है. साल 2023 पंचायत चुनाव और 2024 में आम चुनाव से पहले अमित शाह राज्य में संगठन को चुस्त करने की कोशिश करेंगे.

पढ़ें : संगठन में फिर एक्टिव हुए अमित शाह, अगले तीन सप्ताह में करेंगे 7 राज्यों का दौरा

सिलिगुड़ी ( पश्चिम बंगाल) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कोरोना की लहर खत्म होते ही नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू कर दिया जाएगा. पश्चिम बंगाल के शहर सिलिगुड़ी में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि टीएमसी सीएए के बारे में अफवाहें फैला रही है कि इसे जमीन पर लागू नहीं किया जाएगा. मगर ऐसा नहीं है. केंद्र सरकार सीएए को लागू करने की तैयारी कर रही है. गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी राज्य में घुसपैठ कराना चाहती हैं, इसलिए उनकी पार्टी सीएए के खिलाफ अफवाह फैला रही है.

11 दिसंबर 2019 को संसद में नागरिकता संशोधन अधिनियम बिल पारित किया गया था. तब केंद्र सरकार ने बताया था कि CAA का उद्देश्य पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के हिंदुओं, सिखों, जैनियों, बौद्धों, पारसियों और ईसाइयों जैसे प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता प्रदान करना है. नागरिकता संशोधन अधिनियम के अनुसार, भारत के पड़ोसी देशों में रहने वाले जो लोग धार्मिक उत्पीड़न से तंग आकर 31 दिसंबर, 2014 तक भारत आए थे, उन्हें अवैध प्रवासी नहीं माना जाएगा और उन्हें भारतीय नागरिकता दी जाएगी. 12 दिसंबर को इस बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी प्राप्त हुई थी. इसके बाद गृह मंत्रालय ने इसे अधिसूचित किया था. हालांकि, कानून अभी लागू होना बाकी है. बताया जाता है कि CAA के तहत नियम अभी बने नहीं हैं. करीब तीन साल तक इस बिल को लागू नहीं करने पर विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए थे.

सिलिगुड़ी में रैली से पहले गृह मंत्री ने उत्तर 24 परगना जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा टीएमसी सरकार को निशाने पर लिया था. अमित शाह ने आरोप लगाया था कि बीएसएफ को घुसपैठ और तस्करी रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन के सहयोग नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के सहयोग के बिना घुसपैठ और तस्करी को रोकना मुश्किल है, लेकिन शीघ्र ही ऐसी राजनीतिक स्थिति सामने आएगी, जिसमें सरकार को जनता के दवाब के चलते देना पड़ेगा.

बता दें कि विधान सभा चुनाव के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहली बार पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं. बंगाल में बीजेपी में अभी नेताओं की भगदड़ और अंतर्कलह से जूझ रही है. साल 2023 पंचायत चुनाव और 2024 में आम चुनाव से पहले अमित शाह राज्य में संगठन को चुस्त करने की कोशिश करेंगे.

पढ़ें : संगठन में फिर एक्टिव हुए अमित शाह, अगले तीन सप्ताह में करेंगे 7 राज्यों का दौरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.