ETV Bharat / bharat

अमित शाह बोले- अगर कानून व्यवस्था ठीक नहीं तो लोकतंत्र कभी सफल नहीं हो सकता - 51st foundation day celebration of the bureau of police research and development

कार्यक्रम में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर कानून व्यवस्था ठीक नहीं है तो लोकतंत्र कभी सफल नहीं हो सकता. कानून व्यवस्था को ठीक रखने का काम पुलिस का है. पूरे सरकारी तंत्र में सबसे कठिन काम अगर किसी सरकारी कर्मचारी का है तो वह पुलिस के मित्रों का है.

पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के 51वें स्थापना दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह
पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के 51वें स्थापना दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 1:48 PM IST

नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के 51वें स्थापना दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए. इस मौके पर शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र 1950 के बाद नहीं आया है यह हमारे देश का स्वभाव है.

गृह मंत्री शाह ने कहा कि लोकतंत्र हमारा मूल स्वभाव है, अगर कोई कहता है कि लोकतंत्र 15 अगस्त 1947 के बाद या 1950 में संविधान अपनाने के बाद आया है तो यह गलत है. अमित शाह ने कहा कि गांवों में पहले भी पंच परमेश्वर हुआ करते थे. हजारों साल पहले गुजरात के द्वारका में यादवों का गणतंत्र था, बिहार में गणतंत्र रहा. इसलिए लोकतंत्र हमारे देश का स्वभाव रहा है.

कार्यक्रम में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर कानून व्यवस्था ठीक नहीं है तो लोकतंत्र कभी सफल नहीं हो सकता. कानून व्यवस्था को ठीक रखने का काम पुलिस का है. पूरे सरकारी तंत्र में सबसे कठिन काम अगर किसी सरकारी कर्मचारी का है तो वह पुलिस के मित्रों का है. उन्होंने कहा कि कहा कि कोई भी संस्था हो, वह अपने क्षेत्र के अंदर 51 साल तक अपनी प्रासंगिकता को बना सकता है और बनाए रखता है तो उसका मतलब है उसके काम में प्रासंगिकता और दम दोनों हैं.

समारोह के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 75 सालों में देश में 35,000 पुलिस के जवानों ने बलिदान दिया इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस स्मारक की रचना की जो बताता है कि पुलिस 35,000 बलिदानों के साथ देश की सेवा में खड़ी है.

पढ़ें: इस महीने के अंत तक पीएम मोदी कर सकते हैं अमेरिका का दौरा!

इस दौरान उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक में रजत पदक विजेता मीराबाई चानू को सम्मानित किया. मणिपुर सरकार ने मीराबाई चानू को पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेल) के रूप में नियुक्त किया है.

नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के 51वें स्थापना दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए. इस मौके पर शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र 1950 के बाद नहीं आया है यह हमारे देश का स्वभाव है.

गृह मंत्री शाह ने कहा कि लोकतंत्र हमारा मूल स्वभाव है, अगर कोई कहता है कि लोकतंत्र 15 अगस्त 1947 के बाद या 1950 में संविधान अपनाने के बाद आया है तो यह गलत है. अमित शाह ने कहा कि गांवों में पहले भी पंच परमेश्वर हुआ करते थे. हजारों साल पहले गुजरात के द्वारका में यादवों का गणतंत्र था, बिहार में गणतंत्र रहा. इसलिए लोकतंत्र हमारे देश का स्वभाव रहा है.

कार्यक्रम में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर कानून व्यवस्था ठीक नहीं है तो लोकतंत्र कभी सफल नहीं हो सकता. कानून व्यवस्था को ठीक रखने का काम पुलिस का है. पूरे सरकारी तंत्र में सबसे कठिन काम अगर किसी सरकारी कर्मचारी का है तो वह पुलिस के मित्रों का है. उन्होंने कहा कि कहा कि कोई भी संस्था हो, वह अपने क्षेत्र के अंदर 51 साल तक अपनी प्रासंगिकता को बना सकता है और बनाए रखता है तो उसका मतलब है उसके काम में प्रासंगिकता और दम दोनों हैं.

समारोह के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 75 सालों में देश में 35,000 पुलिस के जवानों ने बलिदान दिया इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस स्मारक की रचना की जो बताता है कि पुलिस 35,000 बलिदानों के साथ देश की सेवा में खड़ी है.

पढ़ें: इस महीने के अंत तक पीएम मोदी कर सकते हैं अमेरिका का दौरा!

इस दौरान उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक में रजत पदक विजेता मीराबाई चानू को सम्मानित किया. मणिपुर सरकार ने मीराबाई चानू को पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेल) के रूप में नियुक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.