ETV Bharat / bharat

अमित शाह ने राज्‍य आपदा मोचन निधि के तहत 19 राज्यों को 6,194.40 करोड़ जारी करने की दी मंजूरी - Amit Shah

राज्‍य आपदा मोचन निधि के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 19 राज्यों के लिए 6,194.40 करोड़ रुपये जारी करने के निर्देश दिए हैं. इन राज्यों में छत्तीसगढ़, मेघालय, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्य शामिल हैं.

Union Home Minister Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 10:48 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्‍य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) के तहत 19 राज्यों को 6,194.40 करोड़ रुपये जारी करने के लिए शुक्रवार को मंजूरी दे दी. इस मामले में एक आधिकारिक के बयान के अनुसार, 6,194.40 करोड़ रुपये की राशि में 2022-23 के लिए चार राज्यों- छत्तीसगढ़, मेघालय, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश को एसडीआरएफ के केंद्रीय हिस्से के रूप में 1,209.60 करोड़ रुपये दिये जाएंगे.

अधिकारी के द्वारा जारी बयान के अनुसार, 15 राज्यों- आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु और त्रिपुरा को 2023-24 के लिए 4,984.80 करोड़ रुपये दिये जाएंगे. इसके अलावा बयान के अनुसार, इस राशि का उपयोग राज्य मौजूदा मानसून के दौरान राहत उपायों के लिए कर सकेंगे.

अधिकारी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने पहले ही 2023-24 के दौरान नौ राज्यों को एसडीआरएफ के केंद्रीय हिस्से के रूप में 3649.40 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दे दी है. इस बयान में कहा गया है कि 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर, केन्द्र सरकार ने 2021-22 से 2025-26 के लिए एसडीआरएफ के लिए 1,28,122.40 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

बता दें कि इन दिनों देश के कई राज्यों में बारिश ने कहर मचा रखा है. इसे लेकर जहां राज्य सरकारों द्वारा राहत कार्य चलाए जा रहे हैं, वहीं केंद्र सरकार भी इस राहत कार्यों पर नजर बनाए हुए है. उत्तर भारत के कई राज्य मूसलाधार बारिश की मार झेल रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्‍य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) के तहत 19 राज्यों को 6,194.40 करोड़ रुपये जारी करने के लिए शुक्रवार को मंजूरी दे दी. इस मामले में एक आधिकारिक के बयान के अनुसार, 6,194.40 करोड़ रुपये की राशि में 2022-23 के लिए चार राज्यों- छत्तीसगढ़, मेघालय, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश को एसडीआरएफ के केंद्रीय हिस्से के रूप में 1,209.60 करोड़ रुपये दिये जाएंगे.

अधिकारी के द्वारा जारी बयान के अनुसार, 15 राज्यों- आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु और त्रिपुरा को 2023-24 के लिए 4,984.80 करोड़ रुपये दिये जाएंगे. इसके अलावा बयान के अनुसार, इस राशि का उपयोग राज्य मौजूदा मानसून के दौरान राहत उपायों के लिए कर सकेंगे.

अधिकारी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने पहले ही 2023-24 के दौरान नौ राज्यों को एसडीआरएफ के केंद्रीय हिस्से के रूप में 3649.40 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दे दी है. इस बयान में कहा गया है कि 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर, केन्द्र सरकार ने 2021-22 से 2025-26 के लिए एसडीआरएफ के लिए 1,28,122.40 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

बता दें कि इन दिनों देश के कई राज्यों में बारिश ने कहर मचा रखा है. इसे लेकर जहां राज्य सरकारों द्वारा राहत कार्य चलाए जा रहे हैं, वहीं केंद्र सरकार भी इस राहत कार्यों पर नजर बनाए हुए है. उत्तर भारत के कई राज्य मूसलाधार बारिश की मार झेल रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.