जशपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी. इससे पहले चुनाव प्रचार चरम पर है. आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जशपुर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया और चुनावी सभा को संबोधित किया. शाह ने दावा किया कि पहले चरण में कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया है. उन्होंने महादेव एप और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार पर तीखे हमले किए.
रामलाल की होगी प्राण प्रतिष्ठा: अमित शाह ने राम मंदिर मुद्दे को लेकर कहा कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होगी. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने पर जिन लोगों के पास बीपीएल कार्ड है, उन सभी को बारी बारी अयोध्या दर्शन कराएंगे. अमित शाह ने अयोध्या मंदिर के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अंधाधुंध धर्म परिवर्तन हो रहा है. भाजपा की सरकार बनने पर आदिवासी भाई बहन का धर्मांतरण उसकी इच्छा के खिलाफ नहीं होने देंगे. शाह ने यह भी कहा कि ''कांग्रेस ने आदिवासी का सम्मान कभी नहीं किया. भाजपा ने द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर आदिवासियों का सम्मान किया है.''
महादेव एप को लेकर सीएम को घेरा: अमित शाह ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में 5 साल भ्रष्टाचार का राज रहा है. मुख्यमंत्री ने हजारों करोड़ों के घोटाले किए हैं. मोदी ने चंद्रमा पर चंद्रयान भेजा, लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने महादेव को भी नहीं छोड़ा. सट्टे पे सट्टे कौन कर रहा भूपेश कक्का.
अब भारत घर में घुसकर मारता है: अमित शाह ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ के कुछ जिले आज भी नक्सलवाद का दंश भोग रहे हैं. डबल इंजन की सरकार बनाइये, हम 5 साल में नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे.'' छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही आयोग बनाकर जांच कराई जाएगी और भ्रष्टाचार करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया है.