पुडुचेरी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुडुचेरी के कराईकल में जनसभा कर रहे हैं. शाह ने कराईकल की धरती को प्रणाम किया और कहा कि वे यहां भगवान शिव के मंदिर को प्रणाम कर अपनी बात शुरू करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि महाकवि सुब्रमण्यम भारती और श्रीअरविंदो ने भी अपनी आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत भी पुडुचेरी से ही की थी.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 114 से ज्यादा योजनाएं भेजीं. उन्होंने कहा कि नारायणसामी की सरकार ने केंद्र की योजनाओं को राजनीतिक स्वार्थ के कारण लागू नहीं किया. शाह ने कहा कि एक बार जनता भाजपा को मौका दे, पुडुचेरी को भारत का गहना बनाकर दुनिया के सामने पेश किया जाएगा.
बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक शाह तमिलनाडु में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे.