ETV Bharat / bharat

World Athletics Championships: अमित ने भारत को दिलाया 1 और पदक, रेस में जीता सिल्वर

author img

By

Published : Aug 21, 2021, 1:50 PM IST

भारतीय धवाक अमित खत्री केन्या के नैरोबी में खेली जा रही अंडर- 20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक अपने नाम किया है.

Amit khatri Wins Silver  10000m Race Walk  Athletics U 20 Championships  भारतीय धवाक अमित खत्री  Indian Athlete  Athletics Federation Of India  World U 20 Athletics Championships
भारतीय धवाक अमित खत्री

हैदराबाद: भारतीय धवाक अमित खत्री केन्या के नैरोबी में खेली जा रही अंडर- 20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक अपने नाम किया है. अमित ने पुरुषों की 10,000 मीटर रेस वॉक में रजत पदक जीता है.

बता दें, अमित ने 42 मिनट 17.94 सेकेंड में रेस पूरी की. यह भारत का इस चैंपियनशिप में दूसरा पदक है. इससे पहले मिक्स्ड रिले 4 गुणा 400 मीटर में भारत ने कांस्य पदक जीता था. अमित अंडर- 20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल हुए T-20 डेब्यू में हैट्रिक लेने वाले एलिस

अमित ने इस सीजन सबसे अच्छा समय 40 मिनट 40.97 सेकेंड का निकाला था. अमित रेस में आगे चल रहे थे, लेकिन वह ड्रिंक टेबल पर कुछ देर के लिए रुक गए और इसी बीच केन्या के हेरीस्टोन वानयोन्यी आगे निकल गए.

फिर उन्होंने भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया. उनके पास स्वर्ण पदक आया. स्पेन के पॉल मैक्ग्रा 42 मिनट 26.11 सेकेंड का समय निकाल कर कांस्य पदक जीतने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें: राहुल की सफलता का श्रेय 40-50 दिन की तैयारी को जाता है : श्रीधर

बताते चलें, भारत ने 18 अगस्त को 4×400 मीटर मिक्स्ड रिले रेस में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था. भरत, कपिल, सुमी और प्रिया मोहन ने 3.20.60 मिनट के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. सीजन का यह सबसे बेस्ट प्रदर्शन था. नाइजीरिया को इस इवेंट का गोल्ड और पोलैंड को सिल्वर मेडल मिला है.

यह अंडर- 20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में भारत का पांचवां मेडल है. भारत ने फाइनल में दूसरे सबसे बेहतर समय के साथ जगह बनाई थी. भारतीय एथलीट्स ने हीट के दौरान 3:23.36 मिनट का समय निकाला था.

यह भी पढ़ें: गेंदबाज का खुलासा, 'सचिन से नहीं, सहवाग और लारा से डर लगता था'

नाइजीरिया ने दूसरी हीट में 3:21.66 मिनट का समय निकालते हुए भारत के रिकॉर्ड को खत्म कर दिया. भारतीय टीम का प्रदर्शन इस लिहाज से भी अहम है कि मिक्स्ड रिले टीम में शामिल दोनों महिला एथलीट ने फाइनल रेस से पहले दिन में दो बार 400 मीटर रेस में हिस्सा लिया था. फिर भी उन्होंने थकान को हावी नहीं होने दिया और भारत को मेडल दिलाया.

हैदराबाद: भारतीय धवाक अमित खत्री केन्या के नैरोबी में खेली जा रही अंडर- 20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक अपने नाम किया है. अमित ने पुरुषों की 10,000 मीटर रेस वॉक में रजत पदक जीता है.

बता दें, अमित ने 42 मिनट 17.94 सेकेंड में रेस पूरी की. यह भारत का इस चैंपियनशिप में दूसरा पदक है. इससे पहले मिक्स्ड रिले 4 गुणा 400 मीटर में भारत ने कांस्य पदक जीता था. अमित अंडर- 20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल हुए T-20 डेब्यू में हैट्रिक लेने वाले एलिस

अमित ने इस सीजन सबसे अच्छा समय 40 मिनट 40.97 सेकेंड का निकाला था. अमित रेस में आगे चल रहे थे, लेकिन वह ड्रिंक टेबल पर कुछ देर के लिए रुक गए और इसी बीच केन्या के हेरीस्टोन वानयोन्यी आगे निकल गए.

फिर उन्होंने भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया. उनके पास स्वर्ण पदक आया. स्पेन के पॉल मैक्ग्रा 42 मिनट 26.11 सेकेंड का समय निकाल कर कांस्य पदक जीतने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें: राहुल की सफलता का श्रेय 40-50 दिन की तैयारी को जाता है : श्रीधर

बताते चलें, भारत ने 18 अगस्त को 4×400 मीटर मिक्स्ड रिले रेस में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था. भरत, कपिल, सुमी और प्रिया मोहन ने 3.20.60 मिनट के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. सीजन का यह सबसे बेस्ट प्रदर्शन था. नाइजीरिया को इस इवेंट का गोल्ड और पोलैंड को सिल्वर मेडल मिला है.

यह अंडर- 20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में भारत का पांचवां मेडल है. भारत ने फाइनल में दूसरे सबसे बेहतर समय के साथ जगह बनाई थी. भारतीय एथलीट्स ने हीट के दौरान 3:23.36 मिनट का समय निकाला था.

यह भी पढ़ें: गेंदबाज का खुलासा, 'सचिन से नहीं, सहवाग और लारा से डर लगता था'

नाइजीरिया ने दूसरी हीट में 3:21.66 मिनट का समय निकालते हुए भारत के रिकॉर्ड को खत्म कर दिया. भारतीय टीम का प्रदर्शन इस लिहाज से भी अहम है कि मिक्स्ड रिले टीम में शामिल दोनों महिला एथलीट ने फाइनल रेस से पहले दिन में दो बार 400 मीटर रेस में हिस्सा लिया था. फिर भी उन्होंने थकान को हावी नहीं होने दिया और भारत को मेडल दिलाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.