ETV Bharat / bharat

राजस्थान : 15 कांग्रेस नेताओं ने सोनिया को लिखी चिट्ठी, बसपा-निर्दलीय विधायकों पर उठाए सवाल - निया गांधी को पत्र लिख मांगा मिलने का समय

15 कांग्रेसी प्रत्याशियों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. पत्र लिखने वाले प्रत्याशियों ने 2018 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय और बसपा विधायकों के खिलाफ चुनाव लड़ा था. पत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनदेखी और बीएसपी, निर्दलीय विधायकों को तरजीह देने के साथ प्रदेश आलाकमान पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

सोनिया गांधी
सोनिया गांधी
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 10:46 PM IST

जयपुर : राजस्थान कांग्रेस में राजनीतिक उठापटक में पायलट कैंप और गहलोत कैंप के विधायक आमने-सामने हैं. अब इस सियासी ड्रामें में 15 उन कांग्रेसी नेताओं की भी एंट्री हो गई है, जिन्होंने कांग्रेस की टिकट पर निर्दलीय और बसपा विधायकों के खिलाफ चुनाव लड़ा था और हार गए थे. इन 15 कांग्रेसी प्रत्याशियों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. कांग्रेस प्रत्याशियों ने पत्र में शिकायत की है कि स्पष्ट बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस में निर्दलीय और बसपा विधायकों वरीयता दी जा रही है और हमारे विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी संगठन के ढांचे को खत्म करने का काम किया जा रहा है.

डोटासरा ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र को बताया काल्पनिक

कांग्रेस प्रत्याशियों ने कहा कि सरकार के स्तर पर हमारे क्षेत्र में अधिकारियों की नियुक्ति से लेकर नगरपालिका में पार्षदों के मनोनयन तक निर्दलीय और बसपा विधायकों की ही भागीदारी रही. हम कांग्रेस प्रत्याशियों की भागीदारी नाम मात्र की भी नहीं है. इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मतदाताओं जिन्होंने 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट दिया, उनकी सुनवाई तक सरकार में नहीं हो रही है.

सोनिया गांधी को लिखा पत्र
सोनिया गांधी को लिखा पत्र

पढे़ं: पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर राहुल का कटाक्ष : अब अगले चुनाव पर कम होंगे दाम

पत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों ने लिखा कि इससे भी बड़ा दुर्भाग्य यह है कि निर्दलीयों और बसपा विधायकों की मनमानी के चलते प्रदेश कांग्रेस संगठन भी इनके आगे झुका हुआ है. जिसका उदाहरण नगर पालिका और पंचायत चुनाव में टिकट वितरण में इनकी शत-प्रतिशत भागीदारी के रूप में देखने को मिला. कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने के बावजूद हमारी भागीदारी जीरो रही. कांग्रेस प्रत्याशियों ने सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा है.

कांग्रेस प्रत्याशियों ने सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा
कांग्रेस प्रत्याशियों ने सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा

डोटासरा ने कहा काल्पनिक पत्र

जब इस पत्र को लेकर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पत्र पर सवाल उठा दिए और कहा कि यह पत्र काल्पनिक है. डोटासरा ऐसे किसी भी पत्र के लिखे जाने की बात से मना करते रहे.

15 कांग्रेसी प्रत्याशियों के हस्ताक्षर
15 कांग्रेसी प्रत्याशियों के हस्ताक्षर

सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 15 कांग्रेस प्रत्याशियों

मनीष यादव, सुभाष मील, राजेश अग्रवाल, दौलत सिंह मीणा, डॉ. रामचंद्र यादव, भगवान राम सैनी, सुनील कुमार शर्मा, अजय बोहरा, रितेश बैरवा, जीवाराम, मुरारीलाल, दर्शन सिंह गुर्जर, हिमांशु कटारा, अशोक कुमार चांडक और डॉ. करण सिंह यादव ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है.

जयपुर : राजस्थान कांग्रेस में राजनीतिक उठापटक में पायलट कैंप और गहलोत कैंप के विधायक आमने-सामने हैं. अब इस सियासी ड्रामें में 15 उन कांग्रेसी नेताओं की भी एंट्री हो गई है, जिन्होंने कांग्रेस की टिकट पर निर्दलीय और बसपा विधायकों के खिलाफ चुनाव लड़ा था और हार गए थे. इन 15 कांग्रेसी प्रत्याशियों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. कांग्रेस प्रत्याशियों ने पत्र में शिकायत की है कि स्पष्ट बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस में निर्दलीय और बसपा विधायकों वरीयता दी जा रही है और हमारे विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी संगठन के ढांचे को खत्म करने का काम किया जा रहा है.

डोटासरा ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र को बताया काल्पनिक

कांग्रेस प्रत्याशियों ने कहा कि सरकार के स्तर पर हमारे क्षेत्र में अधिकारियों की नियुक्ति से लेकर नगरपालिका में पार्षदों के मनोनयन तक निर्दलीय और बसपा विधायकों की ही भागीदारी रही. हम कांग्रेस प्रत्याशियों की भागीदारी नाम मात्र की भी नहीं है. इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मतदाताओं जिन्होंने 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट दिया, उनकी सुनवाई तक सरकार में नहीं हो रही है.

सोनिया गांधी को लिखा पत्र
सोनिया गांधी को लिखा पत्र

पढे़ं: पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर राहुल का कटाक्ष : अब अगले चुनाव पर कम होंगे दाम

पत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों ने लिखा कि इससे भी बड़ा दुर्भाग्य यह है कि निर्दलीयों और बसपा विधायकों की मनमानी के चलते प्रदेश कांग्रेस संगठन भी इनके आगे झुका हुआ है. जिसका उदाहरण नगर पालिका और पंचायत चुनाव में टिकट वितरण में इनकी शत-प्रतिशत भागीदारी के रूप में देखने को मिला. कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने के बावजूद हमारी भागीदारी जीरो रही. कांग्रेस प्रत्याशियों ने सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा है.

कांग्रेस प्रत्याशियों ने सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा
कांग्रेस प्रत्याशियों ने सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा

डोटासरा ने कहा काल्पनिक पत्र

जब इस पत्र को लेकर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पत्र पर सवाल उठा दिए और कहा कि यह पत्र काल्पनिक है. डोटासरा ऐसे किसी भी पत्र के लिखे जाने की बात से मना करते रहे.

15 कांग्रेसी प्रत्याशियों के हस्ताक्षर
15 कांग्रेसी प्रत्याशियों के हस्ताक्षर

सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 15 कांग्रेस प्रत्याशियों

मनीष यादव, सुभाष मील, राजेश अग्रवाल, दौलत सिंह मीणा, डॉ. रामचंद्र यादव, भगवान राम सैनी, सुनील कुमार शर्मा, अजय बोहरा, रितेश बैरवा, जीवाराम, मुरारीलाल, दर्शन सिंह गुर्जर, हिमांशु कटारा, अशोक कुमार चांडक और डॉ. करण सिंह यादव ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.