ETV Bharat / bharat

भारत में स्पूतनिक-V की मांग कम, प्राइवेट अस्पतालों ने कैंसिल किए ऑर्डर - Russia SputnikV Covid19 vaccines

भारत में रूस के स्पूतनिक-V कोविड-19 टीकों की मांग में कमी आने के चलते कुछ निजी अस्पतालों ने वैक्सीन के अपने ऑर्डर कैंसिल कर दिए. पढ़ें पूरी खबर...

स्पुतनिक-V
स्पुतनिक-V
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 5:50 AM IST

नई दिल्ली : स्पूतनिक-V कोविड-19 टीकों की मांग में कमी आने के चलते भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Bharati Vidyapeeth Medical College and Hospital) के साथ हैदराबाद एविस अस्पताल (Hyderabad Avis hospital) ने स्पूतनिक-V वैक्सीन के लिए अपने ऑर्डर कैंसिल कर दिए हैं. इसके अलावा पुणे स्थित एक अस्पताल ने भी रूसी वैक्सीन के लिए अपना ऑर्डर कैंसिल कर दिया है.

इस घटनाक्रम पर बात करते हुए, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के महासचिव डॉ जयेश एम लेले (Dr Jayesh M Lele) ने ईटीवी भारत को बताया कि इसकी वजह भारत में निर्मित कोवैक्सीन और कोविशील्ड टीकों की आसान उपलब्धता हो सकती है.

डॉ लेले ने कहा, सरकार ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों टीके मुफ्त उपलब्ध कराए हैं. वहीं दूसरी ओर रूसी टीके की प्रत्येक खुराक की लागत 1100 से अधिक है. इसलिए, लोग भारतीय टीकों को अपना रहे हैं. भारत के दोनों टीके सरकारी अस्पतालों में मुफ्त हैं.

स्पूतनिक-V के लिए आवश्यक तीव्र कोल्ड स्टोरेज (Intense cold storage) ने भी अस्पतालों ऑर्डर कैंसिल करने के लिए प्रेरित किया है.

भारतीय फार्मा दिग्गज डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) ने रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (Russian Direct Investment Fund -RDIF) के साथ करार कर जून में स्पूतनिक-V लॉन्च किया था. उसके बाद भारत के कई निजी अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध कराई गई.

अनुमान के अनुसार, जून से अब तक भारत में स्पूतनिक-V की 9,43,000 खुराक लगाई गई हैं.

गौरतलब है कि भारत स्पूतनिक-V का एक प्रमुख उत्पादन केंद्र है, जिसकी प्रस्तावित क्षमता लगभग 850 मिलियन शॉट्स प्रति वर्ष है.

रिकॉर्ड के अनुसार, स्पूतनिक-वी अब दुनिया भर के 70 देशों में अधिकृत है.

पढ़ें - भारतीय दवा नियामक चार और Covid19 टीकों की कर रहा जांच

गौरतलब है कि निजी अस्पताल, मई के बाद से, भारत में स्वीकृत सभी टीकों का केवल छह प्रतिशत ही उपयोग करने में सक्षम थे. सरकारी अस्पतालों में सबसे ज्यादा टीके लगवाए गए थे.

इस बीच, भारत का संचयी टीकाकरण कवरेज (India's cumulative vaccination coverage) बुधवार तक 88 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया, जिसमें सिर्फ बुधवार को शाम 7 बजे तक 49 लाख से अधिक टीके लगाए गए.

नई दिल्ली : स्पूतनिक-V कोविड-19 टीकों की मांग में कमी आने के चलते भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Bharati Vidyapeeth Medical College and Hospital) के साथ हैदराबाद एविस अस्पताल (Hyderabad Avis hospital) ने स्पूतनिक-V वैक्सीन के लिए अपने ऑर्डर कैंसिल कर दिए हैं. इसके अलावा पुणे स्थित एक अस्पताल ने भी रूसी वैक्सीन के लिए अपना ऑर्डर कैंसिल कर दिया है.

इस घटनाक्रम पर बात करते हुए, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के महासचिव डॉ जयेश एम लेले (Dr Jayesh M Lele) ने ईटीवी भारत को बताया कि इसकी वजह भारत में निर्मित कोवैक्सीन और कोविशील्ड टीकों की आसान उपलब्धता हो सकती है.

डॉ लेले ने कहा, सरकार ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों टीके मुफ्त उपलब्ध कराए हैं. वहीं दूसरी ओर रूसी टीके की प्रत्येक खुराक की लागत 1100 से अधिक है. इसलिए, लोग भारतीय टीकों को अपना रहे हैं. भारत के दोनों टीके सरकारी अस्पतालों में मुफ्त हैं.

स्पूतनिक-V के लिए आवश्यक तीव्र कोल्ड स्टोरेज (Intense cold storage) ने भी अस्पतालों ऑर्डर कैंसिल करने के लिए प्रेरित किया है.

भारतीय फार्मा दिग्गज डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) ने रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (Russian Direct Investment Fund -RDIF) के साथ करार कर जून में स्पूतनिक-V लॉन्च किया था. उसके बाद भारत के कई निजी अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध कराई गई.

अनुमान के अनुसार, जून से अब तक भारत में स्पूतनिक-V की 9,43,000 खुराक लगाई गई हैं.

गौरतलब है कि भारत स्पूतनिक-V का एक प्रमुख उत्पादन केंद्र है, जिसकी प्रस्तावित क्षमता लगभग 850 मिलियन शॉट्स प्रति वर्ष है.

रिकॉर्ड के अनुसार, स्पूतनिक-वी अब दुनिया भर के 70 देशों में अधिकृत है.

पढ़ें - भारतीय दवा नियामक चार और Covid19 टीकों की कर रहा जांच

गौरतलब है कि निजी अस्पताल, मई के बाद से, भारत में स्वीकृत सभी टीकों का केवल छह प्रतिशत ही उपयोग करने में सक्षम थे. सरकारी अस्पतालों में सबसे ज्यादा टीके लगवाए गए थे.

इस बीच, भारत का संचयी टीकाकरण कवरेज (India's cumulative vaccination coverage) बुधवार तक 88 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया, जिसमें सिर्फ बुधवार को शाम 7 बजे तक 49 लाख से अधिक टीके लगाए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.