ETV Bharat / bharat

उत्तरकाशी टनल के मलबे से हार गई अमेरिकन ऑगर ड्रिलिंग मशीन, डैमेज होकर हुई कबाड़, अर्नोल्ड डिक्स बोले अब नहीं दिखेगी - अर्नोल्ड डिक्स

Auger machine used in rescue of Uttarkashi Tunnel destroyed अमेरिकी हैवी ऑगर मशीन ने उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू में बड़ी उम्मीदें जगाईं. करीब 47 मीटर की तक ड्रिलिंग भी की. लेकिन अब ये ऑगर मशीन कबाड़ बन गई है. सिलक्यारा टनल के मलबे में आए लोहे के रॉड और पाइप को ड्रिलिंग के दौरान हटाने में ऑगर मशीन के ब्लेड बुरी तरह डैमेज हो गए. इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने खुद कहा कि ऑगर मशीन अब नहीं है. वो कबाड़ हो चुकी है.

Uttarkashi Tunnel Auger Machine Destroyed
उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2023, 1:39 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 6:29 PM IST

ऑगर ड्रिलिंग मशीन पर जानकारी देते अंतरराष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स.

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): देश के सबसे बड़े और सबसे मुश्किल उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू में लगी अमेरिकन हैवी ऑगर मशीन जवाब दे गई है. दरअसल करीब चार बार सुरंग का मलबा साफ करने के दौरान हैवी ऑगर ड्रिलिंग मशीन से लोहे की रॉड और पाइप टकराए हैं. इससे ऑगर मशीन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.

अमेरिकन हैवी ड्रिलिंग मशीन हुई नष्ट: सिल्कयारा सुरंग में रेस्क्यू अभियान चलाने आए ऑस्ट्रेलिया निवासी अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ, अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि अब ऑगर ड्रिलिंग मशीन की मदद नहीं मिल पाएगी. अब भी हमारे पास रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के कई रास्ते हैं. लेकिन अब आप रेस्क्यू ऑपरेशन में ऑगर मशीन को नहीं देख पाएंगे. ऑगर मशीन खत्म हो गयी है. ऑगर मशीन का बरमा टूट गया है. यह अपूरणीय क्षति है. ऑगर के बरमा से अब कोई काम नहीं हो पाएगा. ये इतना डैमेज हो गया है कि बरमा से अब और ड्रिलिंग का काम नहीं होगा. इसके साथ ही डिक्स ने कहा कि कोई नया बरमा नहीं होगा.

अर्नोल्ड डिक्स ने कहा अभी भी रेस्क्यू के ऑप्शन: अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने इसके साथ ही कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन का माहौल ठीक है. सब लोगों में पॉजिटिव एनर्जी भरी हुई है. रेस्क्यू टीमों के सभी सदस्य टनल के अंदर फंसे 41 लोगों को किसी भी हालत में बचाने के प्रयास में लगे हैं. अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि रेस्क्यू में थोड़ी देर हो सकती है, लेकिन हम टनल के अंदर फंसी 41 जिंदगियों के लिए रिस्क नहीं ले सकते हैं. डिक्स ने आश्वस्त किया कि टनल के अंदर फंसे सभी 41 लोग ठीक हैं. वो प्रॉपर खाना खा रहे हैं. उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं. बस हमें अब सबसे अच्छा रेस्क्यू ऑप्शन डिसाइड करना है. इसमें मैनुअल ड्रिलिंग के साथ वर्टिकल ड्रिलिंग भी शामिल है. अन्य विकल्प भी हमारे पास खुले हुए हैं.

  • #WATCH | On Silkyara tunnel rescue operation, International Tunneling Expert, Arnold Dix says, "There are multiple ways. It's not just one way... At the moment, everything is fine... You will not see the Augering anymore. Auger is finished. The auger (machine) has broken. It's… pic.twitter.com/j59RdWMG1a

    — ANI (@ANI) November 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब बचे ये विकल्प: ऑगर ड्रिलिंग मशीन के डैमेज होने के बाद अब टनल के अंदर मैनुअल ड्रिलिंग की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही टनल की पहाड़ी के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए मशीन पहुंचाई गई हैं. दरअसल 12 नवंबर से उत्तरकाशी सिलक्यारा की टनल में 41 मजदूर फंसे हुए हैं. इनको सुरंग से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसे के 14वें दिन अभी तक शुरू नहीं हो पाया रेस्क्यू ऑपरेशन, बाधा बन रहे मलबे के सरिया और लोहे के पाइप
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन में आई बाधा, टनल में इमरजेंसी बैठक बुलाई गई, 47 मीटर पर रुका ड्रिलिंग का काम
ये भी पढ़ें: भारत में पहली बार उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू में हो रहा ड्रोन बेस्ड सेंसर का प्रयोग, जहां जीपीएस फेल, वहां भी करता है काम
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल में आज 13वें दिन रेस्क्यू जारी, बेंगलुरू से आई टीम ने दी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिपोर्ट, रात भर डटे रहे सीएम
ये भी पढ़ें: सिलक्यारा टनल में डाले गये 800 एमएम के छह पाइप, 62 में से 39 मीटर ड्रिलिंग पूरी, जल्द मिल सकती है खुशखबरी
ये भी पढ़ें: पहली बार देश के सामने आया उत्तरकाशी सिलक्यारा में फंसे मजदूरों का वीडियो, वॉकी टॉकी से की बात
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा 9वां दिन: सुरंग के ऊपर से रास्ता बनाने का काम जारी, साइट पर अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट्स मौजूद, PM मोदी ने CM धामी से लिया फीडबैक
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: कैसे बचेगी 41 मजदूरों की जान, जानिए रेस्क्यू ऑपरेशन का प्लान, 6 विकल्पों पर काम शुरू
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: 6 दिन बाद भी गायब हैं उत्तराखंड के मंत्री, विपक्ष ने जिले के प्रभारी प्रेमचंद का मांगा इस्तीफा
ये भी पढ़ें: अपनों की तलाश में सिलक्यारा पहुंच रहे परिजन, टनल में फंसे लोगों को निकाले के लिए हुआ मॉक ड्रिल
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 7 राज्यों के 40 मजदूर, सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, रेस्क्यू जारी
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी टनल हादसा से NHAI ने लिया सबक, हिमाचल में सुरंग निर्माण को लेकर की एडवाइजरी जारी
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी सुरंग में बचाव अभियान जारी, एनडीआरएफ की दो टीमें आकस्मिक स्थिति के लिए तैनात

(एएनआई इनपुट)

ऑगर ड्रिलिंग मशीन पर जानकारी देते अंतरराष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स.

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): देश के सबसे बड़े और सबसे मुश्किल उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू में लगी अमेरिकन हैवी ऑगर मशीन जवाब दे गई है. दरअसल करीब चार बार सुरंग का मलबा साफ करने के दौरान हैवी ऑगर ड्रिलिंग मशीन से लोहे की रॉड और पाइप टकराए हैं. इससे ऑगर मशीन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.

अमेरिकन हैवी ड्रिलिंग मशीन हुई नष्ट: सिल्कयारा सुरंग में रेस्क्यू अभियान चलाने आए ऑस्ट्रेलिया निवासी अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ, अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि अब ऑगर ड्रिलिंग मशीन की मदद नहीं मिल पाएगी. अब भी हमारे पास रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के कई रास्ते हैं. लेकिन अब आप रेस्क्यू ऑपरेशन में ऑगर मशीन को नहीं देख पाएंगे. ऑगर मशीन खत्म हो गयी है. ऑगर मशीन का बरमा टूट गया है. यह अपूरणीय क्षति है. ऑगर के बरमा से अब कोई काम नहीं हो पाएगा. ये इतना डैमेज हो गया है कि बरमा से अब और ड्रिलिंग का काम नहीं होगा. इसके साथ ही डिक्स ने कहा कि कोई नया बरमा नहीं होगा.

अर्नोल्ड डिक्स ने कहा अभी भी रेस्क्यू के ऑप्शन: अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने इसके साथ ही कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन का माहौल ठीक है. सब लोगों में पॉजिटिव एनर्जी भरी हुई है. रेस्क्यू टीमों के सभी सदस्य टनल के अंदर फंसे 41 लोगों को किसी भी हालत में बचाने के प्रयास में लगे हैं. अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि रेस्क्यू में थोड़ी देर हो सकती है, लेकिन हम टनल के अंदर फंसी 41 जिंदगियों के लिए रिस्क नहीं ले सकते हैं. डिक्स ने आश्वस्त किया कि टनल के अंदर फंसे सभी 41 लोग ठीक हैं. वो प्रॉपर खाना खा रहे हैं. उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं. बस हमें अब सबसे अच्छा रेस्क्यू ऑप्शन डिसाइड करना है. इसमें मैनुअल ड्रिलिंग के साथ वर्टिकल ड्रिलिंग भी शामिल है. अन्य विकल्प भी हमारे पास खुले हुए हैं.

  • #WATCH | On Silkyara tunnel rescue operation, International Tunneling Expert, Arnold Dix says, "There are multiple ways. It's not just one way... At the moment, everything is fine... You will not see the Augering anymore. Auger is finished. The auger (machine) has broken. It's… pic.twitter.com/j59RdWMG1a

    — ANI (@ANI) November 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब बचे ये विकल्प: ऑगर ड्रिलिंग मशीन के डैमेज होने के बाद अब टनल के अंदर मैनुअल ड्रिलिंग की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही टनल की पहाड़ी के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए मशीन पहुंचाई गई हैं. दरअसल 12 नवंबर से उत्तरकाशी सिलक्यारा की टनल में 41 मजदूर फंसे हुए हैं. इनको सुरंग से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसे के 14वें दिन अभी तक शुरू नहीं हो पाया रेस्क्यू ऑपरेशन, बाधा बन रहे मलबे के सरिया और लोहे के पाइप
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन में आई बाधा, टनल में इमरजेंसी बैठक बुलाई गई, 47 मीटर पर रुका ड्रिलिंग का काम
ये भी पढ़ें: भारत में पहली बार उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू में हो रहा ड्रोन बेस्ड सेंसर का प्रयोग, जहां जीपीएस फेल, वहां भी करता है काम
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल में आज 13वें दिन रेस्क्यू जारी, बेंगलुरू से आई टीम ने दी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिपोर्ट, रात भर डटे रहे सीएम
ये भी पढ़ें: सिलक्यारा टनल में डाले गये 800 एमएम के छह पाइप, 62 में से 39 मीटर ड्रिलिंग पूरी, जल्द मिल सकती है खुशखबरी
ये भी पढ़ें: पहली बार देश के सामने आया उत्तरकाशी सिलक्यारा में फंसे मजदूरों का वीडियो, वॉकी टॉकी से की बात
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा 9वां दिन: सुरंग के ऊपर से रास्ता बनाने का काम जारी, साइट पर अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट्स मौजूद, PM मोदी ने CM धामी से लिया फीडबैक
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: कैसे बचेगी 41 मजदूरों की जान, जानिए रेस्क्यू ऑपरेशन का प्लान, 6 विकल्पों पर काम शुरू
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: 6 दिन बाद भी गायब हैं उत्तराखंड के मंत्री, विपक्ष ने जिले के प्रभारी प्रेमचंद का मांगा इस्तीफा
ये भी पढ़ें: अपनों की तलाश में सिलक्यारा पहुंच रहे परिजन, टनल में फंसे लोगों को निकाले के लिए हुआ मॉक ड्रिल
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 7 राज्यों के 40 मजदूर, सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, रेस्क्यू जारी
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी टनल हादसा से NHAI ने लिया सबक, हिमाचल में सुरंग निर्माण को लेकर की एडवाइजरी जारी
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी सुरंग में बचाव अभियान जारी, एनडीआरएफ की दो टीमें आकस्मिक स्थिति के लिए तैनात

(एएनआई इनपुट)

Last Updated : Nov 25, 2023, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.