ETV Bharat / bharat

हद हो गई : 10 किमी दूर श्मशान घाट तक जाने के लिए एंबुलेंस चालक ने मांगे 25 हजार रुपये - शव ले जाने के दिल्ली के एंबुलेंस चालक ने मांगे 25 हजार रुपये

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जमकर धन उगाही हो रही है. इस दौरान कुछ ऐसे लोग भी सामने आए हैं जिनके लिए यह आपदा किसी अवसर से कम नहीं हैं. दिल्ली से ऐसी ही एक खबर सामने आई है. यहां एक एंबुलेंस चालक ने कोरोना संक्रमित के शव को 10 किलोमीटर दूर श्मशान घाट पहुंचाने के 25 हजार रुपये तक की डिमांड कर दी.

ambulance
ambulance
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 8:28 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना महामारी की इस आपदा में हजारों लोग एक-दूसरे की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. कई ऐसे भी हैं, जो आपदा को अवसर के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. दिल्ली में दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लाज्मा सहित अन्य स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर जमकर कालाबाजारी हो रही है. इसमें एम्बुलेंस वाले भी पीछे नहीं हैं. पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार के एक परिवार से कोरोना संक्रमित का शव श्मशान घाट पहुंचाने के लिए 10 किलोमीटर के लिए 25 हजार रुपये किराया मांगा गया.


कोरोना संक्रमितों के शव का फ्री में दाह संस्कार कर रहे शहीद भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक जितेंद्र सिंह शंटी ने बताया कि सोमवार रात आनंद विहार इलाके में रहने वाले एक कोरोना संक्रमित मरीज की तबीयत बिगड़ गई. परिजन मरीज को लेकर एंबुलेंस से दिलशाद गार्डन स्थित राजीव गांधी अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने मरीज को मृत घोषित कर दिया.

दिल्ली में जमकर हो रही धन उगाही.

ये भी पढ़ेंः श्मशान का हाल: न लकड़ियां, न कोई इंतजाम, कैसे करें अंतिम संस्कार


इस दौरान एंबुलेंस चालक ने तकरीबन 10 किलोमीटर की दूरी तय की. इसके बदले में एंबुलेंस चालक ने पीड़ित परिवार से 25 हजार रुपये की डिमांड की. जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा कि दिल्ली में स्वास्थ्य सेवा के नाम पर जमकर मनमानी हो रही है. सरकार की तरफ से इसे रोकने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है.

नई दिल्ली : कोरोना महामारी की इस आपदा में हजारों लोग एक-दूसरे की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. कई ऐसे भी हैं, जो आपदा को अवसर के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. दिल्ली में दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लाज्मा सहित अन्य स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर जमकर कालाबाजारी हो रही है. इसमें एम्बुलेंस वाले भी पीछे नहीं हैं. पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार के एक परिवार से कोरोना संक्रमित का शव श्मशान घाट पहुंचाने के लिए 10 किलोमीटर के लिए 25 हजार रुपये किराया मांगा गया.


कोरोना संक्रमितों के शव का फ्री में दाह संस्कार कर रहे शहीद भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक जितेंद्र सिंह शंटी ने बताया कि सोमवार रात आनंद विहार इलाके में रहने वाले एक कोरोना संक्रमित मरीज की तबीयत बिगड़ गई. परिजन मरीज को लेकर एंबुलेंस से दिलशाद गार्डन स्थित राजीव गांधी अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने मरीज को मृत घोषित कर दिया.

दिल्ली में जमकर हो रही धन उगाही.

ये भी पढ़ेंः श्मशान का हाल: न लकड़ियां, न कोई इंतजाम, कैसे करें अंतिम संस्कार


इस दौरान एंबुलेंस चालक ने तकरीबन 10 किलोमीटर की दूरी तय की. इसके बदले में एंबुलेंस चालक ने पीड़ित परिवार से 25 हजार रुपये की डिमांड की. जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा कि दिल्ली में स्वास्थ्य सेवा के नाम पर जमकर मनमानी हो रही है. सरकार की तरफ से इसे रोकने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.