सरगुजा: छत्तीसगढ़ राज्य को बने 23 साल पूरे होने को है. बावजूद इसके आज भी प्रदेश के वनांचल इलाकों में लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. आजकल आये दिन सोशल मीडिया पर इससे संबंधित वीडियो सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को लखनपुर क्षेत्र से सामने आया है. जहां सड़क नहीं होने के कारण एक घायल महिला को कांवड़ से सड़क तक लाया गया. तब जाकर उसे परिजन निजी वाहन से कुन्नी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे.
क्या है पूरा मामला: कुन्नी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सकरिया बेंदोखोरा का यह पूरा मामला है. बीती रात शराब के नशे में नाती अमरेश ने 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला बूंदी बाई पर लकड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले से महिला लहू लुहान हो गई. बिजली और सड़क नहीं होने के कारण परिजन टार्च के सहारे ही करीब 1 किलोमीटर तक कांवड़ के सहारे महिला को मेन रोड तक लेकर आये. जिसके बाद निजी वाहन से कुन्नी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर नदारद: इतने में भी घायल महिला की परेशानी खत्म नहीं हुई, क्योंकि कुन्नी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी डॉक्टर डयूटी पर नहीं था. डॉक्टर बैजनाथ कुर्रे ड्यूटी से नदारद थे. जिसके बाद परिजन घायल महिला को लेकर आनन फानन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर पहुंचे, जहां घायल महिला को भर्ती कर दिया गया है. यहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं.
सरगुजा में बुुनियादी सुविधाओं की कमी: लखनपुर अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है. यहां से विधायक प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हैं. बावजूद इसके क्षेत्र के लोगों को सड़क और अस्पताल में इलाज का आभाव देखने को मिला. अगर लापरवाही हुई है, तो देखना होगा कि उप मुख्यमंत्री इस मामले में क्या संज्ञान लेते हैं.