बनिहाल/जम्मू : रामबन जिले के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन के शुक्रवार सुबह सड़क पर फिसलकर पलट जाने से अमरनाथ जा रहे चार तीर्थयात्री घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तीर्थयात्री टेम्पो-ट्रैवलर में सवार थे, जो कश्मीर से जम्मू जा रहा था. बनिहाल में शेरबीबी इलाके के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
हादसे में उत्तर प्रदेश के निवासी कुंदन कुमार (59), छत्तीसगढ़ निवासी विवेक (10),अनिता गुप्ता (49) और गोदिया (39) घायल हो गए. उनका बनिहाल के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. वे दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए जा रहे थे. वे तीन जुलाई को दर्शन करने वाले थे. बीएमओ बनिहाल प्रभारी डॉ. शब्बीर डार ने बताया कि चारों घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है और सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
पढ़ें- सरकार अमरनाथ यात्रा को बेहद सफल बनाने में जुटी, बालटाल एवं चंदनवाड़ी में अस्पताल बनाये जा रहे