ETV Bharat / bharat

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, अमरनाथ जा रहे चार तीर्थयात्री घायल - रामबन न्यूज

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन पलटने से चार अमरनाथ तीर्थयात्री (Amarnath Yatra pilgrims) घायल हो गए हैं. हादसा शेरबीबी इलाके में हुआ. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. वह 3 जुलाई को दर्शन के लिए पहुंचने वाले थे.

Amarnath Yatra Four pilgrims injured in accident in Banihal
अमरनाथ जा रहे चार तीर्थयात्री घायल
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 5:20 PM IST

बनिहाल/जम्मू : रामबन जिले के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन के शुक्रवार सुबह सड़क पर फिसलकर पलट जाने से अमरनाथ जा रहे चार तीर्थयात्री घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तीर्थयात्री टेम्पो-ट्रैवलर में सवार थे, जो कश्मीर से जम्मू जा रहा था. बनिहाल में शेरबीबी इलाके के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

देखिए वीडियो

हादसे में उत्तर प्रदेश के निवासी कुंदन कुमार (59), छत्तीसगढ़ निवासी विवेक (10),अनिता गुप्ता (49) और गोदिया (39) घायल हो गए. उनका बनिहाल के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. वे दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए जा रहे थे. वे तीन जुलाई को दर्शन करने वाले थे. बीएमओ बनिहाल प्रभारी डॉ. शब्बीर डार ने बताया कि चारों घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है और सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

पढ़ें- सरकार अमरनाथ यात्रा को बेहद सफल बनाने में जुटी, बालटाल एवं चंदनवाड़ी में अस्पताल बनाये जा रहे

बनिहाल/जम्मू : रामबन जिले के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन के शुक्रवार सुबह सड़क पर फिसलकर पलट जाने से अमरनाथ जा रहे चार तीर्थयात्री घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तीर्थयात्री टेम्पो-ट्रैवलर में सवार थे, जो कश्मीर से जम्मू जा रहा था. बनिहाल में शेरबीबी इलाके के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

देखिए वीडियो

हादसे में उत्तर प्रदेश के निवासी कुंदन कुमार (59), छत्तीसगढ़ निवासी विवेक (10),अनिता गुप्ता (49) और गोदिया (39) घायल हो गए. उनका बनिहाल के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. वे दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए जा रहे थे. वे तीन जुलाई को दर्शन करने वाले थे. बीएमओ बनिहाल प्रभारी डॉ. शब्बीर डार ने बताया कि चारों घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है और सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

पढ़ें- सरकार अमरनाथ यात्रा को बेहद सफल बनाने में जुटी, बालटाल एवं चंदनवाड़ी में अस्पताल बनाये जा रहे

Last Updated : Jul 1, 2022, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.