ETV Bharat / bharat

अमरनाथ में बाढ़ के बाद चला बचाव अभियान खत्म, कोई लापता नहीं: सिन्हा - jammu kashmir lg

अमरनाथ गुफा मंदिर के पास आई बाढ़ के बाद चला बचाव अभियान खत्म हो गया है. यह बात जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बाढ़ के बाद कई लोगों के लापता होने संबंधी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहीं.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 6:00 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि अमरनाथ गुफा मंदिर के निकट अचानक आई बाढ़ के बाद चला बचाव अभियान अब खत्म हो गया है. किसी व्यक्ति के लापता होने की जानकारी नहीं मिली है. बाढ़ में 15 लोगों की मौत हो गई थी. सिन्हा ने आठ जुलाई को आई बाढ़ के बाद कई लोगों के लापता होने संबंधी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मंदिर बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर गुमशुदगी के बारे में लगभग 200 कॉल आईं और यात्रियों का पता लगाने में कुछ समय लगा क्योंकि उनके मोबाइल फोन बंद थे.

अमरनाथ यात्रा के दौरान आई बाढ़ के बाद चले बचाव अभियान को लेकर मनोज सिन्हा की प्रतिक्रिया

सिन्हा ने यहां राजभवन में पत्रकारों से कहा, ''15 तीर्थयात्रियों की मौत हुई है और उन सबकी पहचान की जा चुकी है. 55 लोग घायल हुए हैं और दो को छोड़कर सभी को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.'' उपराज्यपाल ने कहा कि दो घायलों का यहां एसकेआईएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है. सिन्हा ने कहा कि प्रशासन सभी राज्यों की सरकारों के संपर्क में है और अब तक किसी भी व्यक्ति के लापता होने की जानकारी नहीं मिली है. उपराज्यपाल ने कहा कि आठ जुलाई को शुरू बचाव अभियान अब लगभग खत्म हो चुका है.

सिन्हा ने कहा कि अब तक 1.5 हजार यात्री गुफा के दर्शन कर चुके हैं. यात्रा के समापन तक और अधिक यात्रियों की उम्मीद कर रहे हैं. सरकार ने पहले कहा था कि कोविड -19 महामारी के कारण दो साल के निलंबन के बाद 30 जून को शुरू हुई 43 दिनों की यात्रा के दौरान 6 से 8 लाख यात्रियों के गुफा जाने की उम्मीद है. यात्रा का समापन 11 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन होगा.

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि अमरनाथ गुफा मंदिर के निकट अचानक आई बाढ़ के बाद चला बचाव अभियान अब खत्म हो गया है. किसी व्यक्ति के लापता होने की जानकारी नहीं मिली है. बाढ़ में 15 लोगों की मौत हो गई थी. सिन्हा ने आठ जुलाई को आई बाढ़ के बाद कई लोगों के लापता होने संबंधी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मंदिर बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर गुमशुदगी के बारे में लगभग 200 कॉल आईं और यात्रियों का पता लगाने में कुछ समय लगा क्योंकि उनके मोबाइल फोन बंद थे.

अमरनाथ यात्रा के दौरान आई बाढ़ के बाद चले बचाव अभियान को लेकर मनोज सिन्हा की प्रतिक्रिया

सिन्हा ने यहां राजभवन में पत्रकारों से कहा, ''15 तीर्थयात्रियों की मौत हुई है और उन सबकी पहचान की जा चुकी है. 55 लोग घायल हुए हैं और दो को छोड़कर सभी को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.'' उपराज्यपाल ने कहा कि दो घायलों का यहां एसकेआईएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है. सिन्हा ने कहा कि प्रशासन सभी राज्यों की सरकारों के संपर्क में है और अब तक किसी भी व्यक्ति के लापता होने की जानकारी नहीं मिली है. उपराज्यपाल ने कहा कि आठ जुलाई को शुरू बचाव अभियान अब लगभग खत्म हो चुका है.

सिन्हा ने कहा कि अब तक 1.5 हजार यात्री गुफा के दर्शन कर चुके हैं. यात्रा के समापन तक और अधिक यात्रियों की उम्मीद कर रहे हैं. सरकार ने पहले कहा था कि कोविड -19 महामारी के कारण दो साल के निलंबन के बाद 30 जून को शुरू हुई 43 दिनों की यात्रा के दौरान 6 से 8 लाख यात्रियों के गुफा जाने की उम्मीद है. यात्रा का समापन 11 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.