ETV Bharat / bharat

AICC समिति से मिले कैप्टन, खड़गे बोले-मिलकर लड़ेंगे चुनाव - मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब कांग्रेस में चल रहा अंतर्विरोध खत्म करने के लिए पार्टी हाईकमान जुटा हुआ है. इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह एआईसीसी की तीन सदस्यीय समिति से मुलाकात की. एआईसीसी पैनल के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पंजाब में सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

खड़गे अमरिंदर
खड़गे अमरिंदर
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 11:36 AM IST

Updated : Jun 22, 2021, 1:06 PM IST

नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) आज दिल्ली में एआईसीसी की तीन सदस्यीय समिति से मुलाकात की, जिसका गठन राज्य इकाई में चल रही गुटबाजी को खत्म करने और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने के लिए किया गया है.

राज्य कांग्रेस के पुनर्गठन सहित पंजाब कांग्रेस में लंबित मुद्दों को हल करने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में एआईसीसी की समिति गठित की गई है. लंबित मुद्दों में पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का मुद्दा भी शामिल है, जो एक बार फिर मुख्यमंत्री के खिलाफ मुखर हो गए हैं.

पढ़ें- पंजाब कांग्रेस अंतर्कलह : सोनिया ने कैप्टन और सिद्धू को किया तलब

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ बैठक पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि '2022 का चुनाव कैसे लड़ना है और उसके लिए क्या-क्या तैयारी करना है तथा किस ढंग से सभी उस चुनाव का मुकाबला कर सकते हैं इस पर चर्चा होगी. सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे. हम (विधानसभा) चुनाव सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ेंगे. सभी ने इच्छा जताई है कि कि वे एक साथ चुनाव लड़ेंगे.'

उधर, सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य कांग्रेस में बदलाव से पहले सोमवार को अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला और फतेहगढ़ साहिब के विधायक कुलजीत सिंह नागरा सहित पंजाब के कुछ नेताओं से मुलाकात की. मंगलवार को उनके कुछ और नेताओं से मिलने की उम्मीद है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) आज दिल्ली में एआईसीसी की तीन सदस्यीय समिति से मुलाकात की, जिसका गठन राज्य इकाई में चल रही गुटबाजी को खत्म करने और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने के लिए किया गया है.

राज्य कांग्रेस के पुनर्गठन सहित पंजाब कांग्रेस में लंबित मुद्दों को हल करने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में एआईसीसी की समिति गठित की गई है. लंबित मुद्दों में पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का मुद्दा भी शामिल है, जो एक बार फिर मुख्यमंत्री के खिलाफ मुखर हो गए हैं.

पढ़ें- पंजाब कांग्रेस अंतर्कलह : सोनिया ने कैप्टन और सिद्धू को किया तलब

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ बैठक पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि '2022 का चुनाव कैसे लड़ना है और उसके लिए क्या-क्या तैयारी करना है तथा किस ढंग से सभी उस चुनाव का मुकाबला कर सकते हैं इस पर चर्चा होगी. सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे. हम (विधानसभा) चुनाव सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ेंगे. सभी ने इच्छा जताई है कि कि वे एक साथ चुनाव लड़ेंगे.'

उधर, सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य कांग्रेस में बदलाव से पहले सोमवार को अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला और फतेहगढ़ साहिब के विधायक कुलजीत सिंह नागरा सहित पंजाब के कुछ नेताओं से मुलाकात की. मंगलवार को उनके कुछ और नेताओं से मिलने की उम्मीद है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 22, 2021, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.