ETV Bharat / bharat

alwar special girl child case : क्या सीबीआई जांच से पहले नगर निगम ने 'साफ कराया' क्राइम सीन ? - CBI probe in Alwar Case

राजस्थान के अलवर विमंदित बालिका केस की गुत्थी अनसुलझी है. पुलिस की गिरफ्त से अपराधी दूर है. पुलिस की जांच रेप से अब हिट एंड रन केस पर शिफ्ट हो गई है. इसी बीच सीबीआई जांच से पहले घटनास्थल की सफाई करा दी गई है. इस सफाई ने चर्चा तेज कर दी है कि सीबीआई जांच से पहले साक्ष्य मिटा दिए गए हैं.

अशोक गहलोत सरकार अलवर केस
अशोक गहलोत सरकार अलवर केस
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 11:06 PM IST

अलवर : विमंदित बालिका प्रकरण (Alwar Special Girl Child Case) पर सियासत तेज है. इस वारदात की गुत्थी अभी तक अनसुलझी है. गहलोत सरकार ने मामले की CBI जांच कराने के लिए केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजी है. इससे पहले कि सीबीआई जांच को मंजूरी मिलती, घटनास्थल पर सफाई करा दी गई है. जो नियम के हिसाब से पूरी तरह से गलत है. ऐसे में चर्चा जोर पर है कि सीबीआई के आने से पहले प्रशासन की तरफ से साक्ष्य समाप्त करने के प्रयास किए गए हैं (Alwar case incident scene cleaned).

अलवर में मूक बधिर बालिका केस के आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है. बालिका पुल पर लहूलुहान मिली थी. पुलिस ने इस मामले में शुरुआत में दुष्कर्म की आशंका जताई थी. दो दिन बाद अलवर पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए इसे हिट एंड रन से जोड़ कर जांच शुरू कर दी. दूसरी ओर इस मामले को लेकर गहलोत सरकार पर विपक्ष का दबाव बढ़ा. जिसके बाद सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला लिया. राजस्थान सरकार ने सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार को अनुशंसा भेज दी (CBI probe in Alwar Case).

अलवर में सीबीआई जांच से पहले घटनास्थल पर सफाई कराने का आरोप

यह भी पढ़ें- अलवर विमंदित बालिका केस में पुलिस की नई थ्योरी...हिट एंड रन का हो सकता है मामला

दूसरी ओर अलवर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पुलिस पर लगातार गंभीर आरोप लग रहे हैं. विपक्ष का आरोप है कि सरकार के इशारे पर घटना को हादसे का रूप देने की कोशिश की जा रही है. इससे पहले केंद्र सरकार से CBI जांच की मंजूरी मिलती, सीबीआई मामले की जांच करने अलवर आती, उससे पहले ही नगर निगम प्रशसान ने जहां बालिका लहूलुहान मिली थी, उस जगह की गुपचुप तरीके से सफाई करा दी गई है. नियम के अनुसार जब तक इस पूरे मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, उस स्पॉट को सुरक्षित रखा जाना जरूरी है. सीबीआई और अन्य सुरक्षा एजेंसी साइंटिफिक आधार पर उस जगह को चेक करती हैं.

यह भी पढ़ें- अलवर विमंदित प्रकरण CBI को सौंपने की तैयारी लेकिन 'रेप' और 'एक्सीडेंट' की थ्योरी पर उठे कई सवाल

पुलिस पर पहले से ही मामले को हादसे का रूप देने के आरोप लग रहे हैं. साथ ही सरकार के इशारे पर काम करने के भी गंभीर आरोप लग रहे हैं. उसके बाद भी पुलिस प्रशासन की तरफ से घटनास्थल की सफाई करवाना प्रशासन की गलत मंशा को दर्शाता है. इस पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Rape did not happen in Alwar : मेडिकल जांच रिपोर्ट के मुताबिक नहीं हुआ दुष्कर्म - पुलिस

यह भी पढ़ें- Rape in Alwar :अलवर में मंदबुद्धि किशोरी से रेप कर पुल पर फेंका

अलवर : विमंदित बालिका प्रकरण (Alwar Special Girl Child Case) पर सियासत तेज है. इस वारदात की गुत्थी अभी तक अनसुलझी है. गहलोत सरकार ने मामले की CBI जांच कराने के लिए केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजी है. इससे पहले कि सीबीआई जांच को मंजूरी मिलती, घटनास्थल पर सफाई करा दी गई है. जो नियम के हिसाब से पूरी तरह से गलत है. ऐसे में चर्चा जोर पर है कि सीबीआई के आने से पहले प्रशासन की तरफ से साक्ष्य समाप्त करने के प्रयास किए गए हैं (Alwar case incident scene cleaned).

अलवर में मूक बधिर बालिका केस के आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है. बालिका पुल पर लहूलुहान मिली थी. पुलिस ने इस मामले में शुरुआत में दुष्कर्म की आशंका जताई थी. दो दिन बाद अलवर पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए इसे हिट एंड रन से जोड़ कर जांच शुरू कर दी. दूसरी ओर इस मामले को लेकर गहलोत सरकार पर विपक्ष का दबाव बढ़ा. जिसके बाद सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला लिया. राजस्थान सरकार ने सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार को अनुशंसा भेज दी (CBI probe in Alwar Case).

अलवर में सीबीआई जांच से पहले घटनास्थल पर सफाई कराने का आरोप

यह भी पढ़ें- अलवर विमंदित बालिका केस में पुलिस की नई थ्योरी...हिट एंड रन का हो सकता है मामला

दूसरी ओर अलवर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पुलिस पर लगातार गंभीर आरोप लग रहे हैं. विपक्ष का आरोप है कि सरकार के इशारे पर घटना को हादसे का रूप देने की कोशिश की जा रही है. इससे पहले केंद्र सरकार से CBI जांच की मंजूरी मिलती, सीबीआई मामले की जांच करने अलवर आती, उससे पहले ही नगर निगम प्रशसान ने जहां बालिका लहूलुहान मिली थी, उस जगह की गुपचुप तरीके से सफाई करा दी गई है. नियम के अनुसार जब तक इस पूरे मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, उस स्पॉट को सुरक्षित रखा जाना जरूरी है. सीबीआई और अन्य सुरक्षा एजेंसी साइंटिफिक आधार पर उस जगह को चेक करती हैं.

यह भी पढ़ें- अलवर विमंदित प्रकरण CBI को सौंपने की तैयारी लेकिन 'रेप' और 'एक्सीडेंट' की थ्योरी पर उठे कई सवाल

पुलिस पर पहले से ही मामले को हादसे का रूप देने के आरोप लग रहे हैं. साथ ही सरकार के इशारे पर काम करने के भी गंभीर आरोप लग रहे हैं. उसके बाद भी पुलिस प्रशासन की तरफ से घटनास्थल की सफाई करवाना प्रशासन की गलत मंशा को दर्शाता है. इस पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Rape did not happen in Alwar : मेडिकल जांच रिपोर्ट के मुताबिक नहीं हुआ दुष्कर्म - पुलिस

यह भी पढ़ें- Rape in Alwar :अलवर में मंदबुद्धि किशोरी से रेप कर पुल पर फेंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.