ETV Bharat / bharat

Jabalpur Airport पर रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान, बड़ा हादसा टला - मध्य प्रदेश में विमान हादसा टला

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर शनिवार को बड़ा हादसा होने से टला. यहां दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर की फ्लाइट एयरपोर्ट पर उतरने के दौरान अचानक रनवे से बाहर पहुंच गई. हालांकि किसी भी तरह की दुर्घटना नहीं हुई है.

alliance-air-flight
रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 3:49 PM IST

Updated : Mar 12, 2022, 7:13 PM IST

जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट पर शनिवार को दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर की फ्लाइट उतरने के दौरान अचानक रनवे से बाहर चली गई. इस हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि, राहत की बात है कि किसी भी तरह की दुर्घटना नहीं हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट प्रबंधन अलर्ट मोड में आ गया. स्थानीय पुलिस प्रशासन भी डुमना एयरपोर्ट पहुंचा.

जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट जब रनवे पर लैंडिंग कर रही थी, उस दौरान फ्लाइट का एक पहिया मिट्टी में धंस गया, जिसके बाद फ्लाइट अनियंत्रित होकर रनवे से बाहर चली गई. फिलहाल जानकारी के अनुसार, फ्लाइट की लाइट क्षतिग्रस्त हुई है, एयरपोर्ट प्रबंधन ने इस पूरी घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक एयरपोर्ट प्रबंधन ने कोई भी बयान देने से मना किया है.

डुमना एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान

सुरक्षित हैं सभी यात्री
एयर इंडिया की फ्लाइट में पांच क्रू मेंबर समेत 54 यात्री सवार थे. हालांकि अच्छी बात यह है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है और सभी यात्री सुरक्षित हैं. फिलहाल एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा घटना स्थल को सील कर पेसेंजर्स को वेटिंग लाउंज में पहुंचा दिया गया है.

आज की सभी फ्लाइट कैंसिल
एयर इंडिया का एटीआर विमान रनवे में लैंडिंग के दौरान हुई फिसलने की घटना के बाद अब भी वहीं खड़ा हुआ है. लिहाजा आज की सभी फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, जबलपुर डुमना एयरपोर्ट से दिल्ली-मुंबई-पुणे और हैदराबाद की इंडिगो और स्पाइस जेट की फ्लाइट थी जो कि कैंसिल कर दी गई है जिसके चलते यात्री परेशान दिखाई दिए. फ्लाइट के कैंसिल होने पर यात्री अब वैकल्पिक व्यवस्था करने में लगे हुए है.

यह भी पढ़ें- अमेरिका जा रही फ्लाइट में बुजुर्ग की मौत, तीन घंटे बाद दिल्ली लौटा विमान

जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट पर शनिवार को दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर की फ्लाइट उतरने के दौरान अचानक रनवे से बाहर चली गई. इस हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि, राहत की बात है कि किसी भी तरह की दुर्घटना नहीं हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट प्रबंधन अलर्ट मोड में आ गया. स्थानीय पुलिस प्रशासन भी डुमना एयरपोर्ट पहुंचा.

जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट जब रनवे पर लैंडिंग कर रही थी, उस दौरान फ्लाइट का एक पहिया मिट्टी में धंस गया, जिसके बाद फ्लाइट अनियंत्रित होकर रनवे से बाहर चली गई. फिलहाल जानकारी के अनुसार, फ्लाइट की लाइट क्षतिग्रस्त हुई है, एयरपोर्ट प्रबंधन ने इस पूरी घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक एयरपोर्ट प्रबंधन ने कोई भी बयान देने से मना किया है.

डुमना एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान

सुरक्षित हैं सभी यात्री
एयर इंडिया की फ्लाइट में पांच क्रू मेंबर समेत 54 यात्री सवार थे. हालांकि अच्छी बात यह है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है और सभी यात्री सुरक्षित हैं. फिलहाल एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा घटना स्थल को सील कर पेसेंजर्स को वेटिंग लाउंज में पहुंचा दिया गया है.

आज की सभी फ्लाइट कैंसिल
एयर इंडिया का एटीआर विमान रनवे में लैंडिंग के दौरान हुई फिसलने की घटना के बाद अब भी वहीं खड़ा हुआ है. लिहाजा आज की सभी फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, जबलपुर डुमना एयरपोर्ट से दिल्ली-मुंबई-पुणे और हैदराबाद की इंडिगो और स्पाइस जेट की फ्लाइट थी जो कि कैंसिल कर दी गई है जिसके चलते यात्री परेशान दिखाई दिए. फ्लाइट के कैंसिल होने पर यात्री अब वैकल्पिक व्यवस्था करने में लगे हुए है.

यह भी पढ़ें- अमेरिका जा रही फ्लाइट में बुजुर्ग की मौत, तीन घंटे बाद दिल्ली लौटा विमान

Last Updated : Mar 12, 2022, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.