ETV Bharat / bharat

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने का दिया आदेश

author img

By

Published : Apr 30, 2022, 10:03 AM IST

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार से सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ के नियमों में बदलाव करने व उनके टीचिंग स्टॉफ की सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का आदेश दिया है.

इलाहाबाद हाई कोर्ट
इलाहाबाद हाई कोर्ट

इलाहाबाद: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार से मेरठ स्थित एक विश्वविद्यालय के क़ानून को बदलने के लिए अपने टीचिंग स्टाफ की सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का आदेश दिया है. न्यायमूर्ति सिद्धार्थ की पीठ ने पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में विश्वविद्यालयों की सेवानिवृत्ति की आयु में समानता के आधार पर राज्य सरकार को निर्देश दिया. कोर्ट ने यह आदेश मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉक्टर देवेंद्र नारायण मिश्रा की याचिका पर दिया. उन्होंने सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने की मांग की थी.

हाई कोर्ट ने अपने फैसले में पाया कि पंतनगर के गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और उत्तराखंड के अन्य विश्वविद्यालयों के शिक्षण स्टाफ की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 65 वर्ष करने का अधिकार मिल गया है. पीठ ने डॉ मिश्रा की याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा, "राज्य (उत्तर प्रदेश) सरकार सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ की विधियों को अपने शिक्षण कर्मचारियों के सदस्यों की सेवानिवृत्ति की आयु में वृद्धि के लिए बदलाव करे. मेरठ स्थित विश्वविद्यालय के उपनियमों में बदलाव के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को तीन महीने का समय दिया. साथ ही न्यायालय ने डॉ मिश्रा को अपने पद पर तब तक काम करने की अनुमति दी जब तक कि उत्तर प्रदेश सरकार इस पर फैसला नहीं कर लेती.

डॉ मिश्रा की याचिका पर सुनवाई के दौरान, उनके वकील ने तर्क दिया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के 2010 के दिशानिर्देश विश्वविद्यालय के शिक्षकों को उनकी सेवानिवृत्ति की आयु 62 से 65 वर्ष तक बढ़ाने का अधिकार दिया है. वकील ने तर्क दिया कि यूपी सरकार को भी इसका अक्षरश: पालन करना चाहिए. इस पर पिक एंड चुस (pick and choose) की नीति नहीं अपना सकती है. वकील ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के दिसंबर 2021 के आदेश का भी हवाला दिया, जिसमें पंतनगर के गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और अन्य विश्वविद्यालयों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाई गई थी. जिसको पड़ोसी राज्य की सरकार इसे लागू भी कर दी. हालांकि यूपी सरकार ने अपने हलफनामे में कहा कि डॉ मिश्रा को अपनी सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का कोई अधिकार नहीं है. साथ ही कहा कि उत्तराखंड सरकार का आदेश यूपी पर लागू नहीं होता है लेकिन अदालत ने यूपी सरकार की दलीलों को खारिज कर दिया. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि इस अदालत ने पाया कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने इस मुद्दे पर सही परिप्रेक्ष्य में विचार किया है.

इलाहाबाद: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार से मेरठ स्थित एक विश्वविद्यालय के क़ानून को बदलने के लिए अपने टीचिंग स्टाफ की सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का आदेश दिया है. न्यायमूर्ति सिद्धार्थ की पीठ ने पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में विश्वविद्यालयों की सेवानिवृत्ति की आयु में समानता के आधार पर राज्य सरकार को निर्देश दिया. कोर्ट ने यह आदेश मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉक्टर देवेंद्र नारायण मिश्रा की याचिका पर दिया. उन्होंने सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने की मांग की थी.

हाई कोर्ट ने अपने फैसले में पाया कि पंतनगर के गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और उत्तराखंड के अन्य विश्वविद्यालयों के शिक्षण स्टाफ की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 65 वर्ष करने का अधिकार मिल गया है. पीठ ने डॉ मिश्रा की याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा, "राज्य (उत्तर प्रदेश) सरकार सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ की विधियों को अपने शिक्षण कर्मचारियों के सदस्यों की सेवानिवृत्ति की आयु में वृद्धि के लिए बदलाव करे. मेरठ स्थित विश्वविद्यालय के उपनियमों में बदलाव के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को तीन महीने का समय दिया. साथ ही न्यायालय ने डॉ मिश्रा को अपने पद पर तब तक काम करने की अनुमति दी जब तक कि उत्तर प्रदेश सरकार इस पर फैसला नहीं कर लेती.

डॉ मिश्रा की याचिका पर सुनवाई के दौरान, उनके वकील ने तर्क दिया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के 2010 के दिशानिर्देश विश्वविद्यालय के शिक्षकों को उनकी सेवानिवृत्ति की आयु 62 से 65 वर्ष तक बढ़ाने का अधिकार दिया है. वकील ने तर्क दिया कि यूपी सरकार को भी इसका अक्षरश: पालन करना चाहिए. इस पर पिक एंड चुस (pick and choose) की नीति नहीं अपना सकती है. वकील ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के दिसंबर 2021 के आदेश का भी हवाला दिया, जिसमें पंतनगर के गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और अन्य विश्वविद्यालयों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाई गई थी. जिसको पड़ोसी राज्य की सरकार इसे लागू भी कर दी. हालांकि यूपी सरकार ने अपने हलफनामे में कहा कि डॉ मिश्रा को अपनी सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का कोई अधिकार नहीं है. साथ ही कहा कि उत्तराखंड सरकार का आदेश यूपी पर लागू नहीं होता है लेकिन अदालत ने यूपी सरकार की दलीलों को खारिज कर दिया. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि इस अदालत ने पाया कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने इस मुद्दे पर सही परिप्रेक्ष्य में विचार किया है.

यह भी पढ़ें-चार्जशीट दाखिल होने के बाद भी जारी रह सकती है पुलिस जांच : हाईकोर्ट

पीटीआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.