ETV Bharat / bharat

महिला सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण है चंद्रगिरि रेलवे स्टेशन, पढ़ें खबर - चित्तूर जिले का चंद्रगिरि स्टेशन दक्षिण भारत का पहला महिला रेलवे स्टेशन

चंद्रगिरि रेलवे स्टेशन की महिला कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें अपने वरिष्ठों की मदद करने में पहले चुनौतियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इसकी आदत हो गई है. इसके साथ-साथ इस रूट के गार्डों का भी कहना है कि इस स्टेशन से ट्रेनों के गुजरने में कभी कोई दिक्कत नहीं हुई.

चंद्रगिरि रेलवे स्टेशन
चंद्रगिरि रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 9:11 AM IST

Updated : Sep 2, 2021, 5:19 PM IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले का चंद्रगिरि स्टेशन दक्षिण भारत का पहला महिला रेलवे स्टेशन है. बता दें, चंद्रगिरि रेलवे स्टेशन की सभी महिला कर्मचारियों ने दक्षिण भारतीय रेलवे द्वारा किए गए एक प्रयोग को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. जानकारी के मुताबिक इस रेलवे स्टेशन की अधीक्षक से लेकर तमाम जिम्मेदारियां महिलाएं ही निभा रही हैं.

महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से रेलवे ने जिन महिलाओं को यह अवसर दिया, वे लोग अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं. चित्तूर जिले का चंद्रगिरी स्टेशन में इन महिला कर्मचारियों के अधीन कुशलतापूर्वक रखरखाव किया जा रहा है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक यह स्टेशन गुंतकल्लु मंडल के अंतर्गत आता है, जिसमें सभी 14 मंडलों का काम एक महिला अधीक्षक और तीन सहायक अधीक्षकों द्वारा किया जाता है.

महिला सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण है चंद्रगिरि रेलवे स्टेशन

वहीं, चंद्रगिरि रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों का कहना है कि शुरुआत में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा. महिला कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें अपने वरिष्ठों की मदद करने में जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है इसकी अब आदत हो गई है. इसके साथ-साथ इस रूट के गार्डों का भी कहना है कि इस स्टेशन से ट्रेनों के गुजरने में कभी कोई दिक्कत नहीं हुई.

चंद्रगिरि स्टेशन का सफल प्रबंधन कर महिलाओं ने रेल विभाग के प्रयोग को बड़ी सफलता दिलाई है.

अमरावती: आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले का चंद्रगिरि स्टेशन दक्षिण भारत का पहला महिला रेलवे स्टेशन है. बता दें, चंद्रगिरि रेलवे स्टेशन की सभी महिला कर्मचारियों ने दक्षिण भारतीय रेलवे द्वारा किए गए एक प्रयोग को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. जानकारी के मुताबिक इस रेलवे स्टेशन की अधीक्षक से लेकर तमाम जिम्मेदारियां महिलाएं ही निभा रही हैं.

महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से रेलवे ने जिन महिलाओं को यह अवसर दिया, वे लोग अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं. चित्तूर जिले का चंद्रगिरी स्टेशन में इन महिला कर्मचारियों के अधीन कुशलतापूर्वक रखरखाव किया जा रहा है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक यह स्टेशन गुंतकल्लु मंडल के अंतर्गत आता है, जिसमें सभी 14 मंडलों का काम एक महिला अधीक्षक और तीन सहायक अधीक्षकों द्वारा किया जाता है.

महिला सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण है चंद्रगिरि रेलवे स्टेशन

वहीं, चंद्रगिरि रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों का कहना है कि शुरुआत में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा. महिला कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें अपने वरिष्ठों की मदद करने में जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है इसकी अब आदत हो गई है. इसके साथ-साथ इस रूट के गार्डों का भी कहना है कि इस स्टेशन से ट्रेनों के गुजरने में कभी कोई दिक्कत नहीं हुई.

चंद्रगिरि स्टेशन का सफल प्रबंधन कर महिलाओं ने रेल विभाग के प्रयोग को बड़ी सफलता दिलाई है.

Last Updated : Sep 2, 2021, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.