नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज हुई बैठक बहुत अच्छे माहौल में हुई. सभी दल के नेता भी इस बैठक से संतुष्ट हैं.
इस बारे में उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी दल के नेताओं की बात ध्यानपूर्वक सुनी. बैठक में सभी नेताओं ने अपनी बात रखी.
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक व्यवस्था खड़ी की जानी चाहिए, राज्य में कैसे शांति बहाली के तरफ बढ़ा जाए, कैसे रोजगार पैदा किया जाए, किस तरह विकास हो, इस पर आज की बैठक में वार्ता हुई है. भाजपा हमेशा आतंक का विरोध करेगी.
उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा में शांति बहाली हुई है. कई चीजें संभली हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. एक नए रास्ते पर अब हम लोग चल पड़े हैं. हालांकि आज की बैठक में कुछ नेताओं ने अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करने की बात कही है.
पढ़ें - पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं से मिले, कहा- खत्म हो 'दिल्ली और दिल' की दूरी
बता दें जम्मू कश्मीर पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बुलायी गई बैठक पीएम आवास पर साढ़े तीन घंटे चली. इस बैठक में जम्मू कश्मीर के आठ दलों के 14 नेता थे. बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा एनएसए अजीत डोभाल, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री की यह पहली बैठक थी.
बैठक में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने मांग की कि जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस मिले. वहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि आपको यदि अनुच्छेद 370 हटाना था तो आपको जम्मू कश्मीर की विधानसभा को बुलाकर हटाना चाहिए था. इसे गैर कानूनी तरीके से हटाया गया. हम अनुच्छेद 370 को संवैधानिक व कानूनी तरीके से बहाल करना चाहते हैं.
वहीं जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने कहा की पीएम के साथ बैठक अच्छे माहौल में हुई. बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर से पूर्ण राज्य का दर्जा छिनना शर्मिंदगी की बात : ममता
पढ़ें - पीएम के साथ बैठक के बाद बोलीं महबूबा, कश्मीर मुद्दे के हल के लिए पाक से वार्ता जरूरी
पढ़ें -जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव से पहले परिसीमन महत्वपूर्ण : गृह मंत्री अमित शाह